Advisory on Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी; जानें क्या कहा

Estimated read time 1 min read

Advisory on Hanuman Jayanti: रामनवमी के मौके पर कई राज्यों में हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब हनुमान जयंती को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है

हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी; जानें क्या कहा
इस एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को देखते हुए सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा है । बता दें कि कल 6 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जाएगी ।

Advisory on Hanuman Jayanti
Advisory on Hanuman Jayanti

रामनवमी के मौके पर कई राज्यों में हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब हनुमान जयंती को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है । इस एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को देखते हुए सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा है । बता दें कि कल 6 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जाएगी ।

गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट किया

Advisory on Hanuman Jayanti: गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट किया,” गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ।”

जहांगीरपुरी इलाके में निकाला गया फ्लैग मार्च

Advisory on Hanuman Jayanti: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हनुमान जयंती को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है । दिल्ली पुलिस के जवानों ने हनुमान जयंती से एक दिन पहले आज बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला ।

जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद हैं । बता दें कि पिछले साल जहागीरपुरी क्षेत्र के जी ब्लॉक में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी ।

रामनवमी के दिन इन राज्यों में भड़क उठी थी हिंसा

Advisory on Hanuman Jayanti: दरअसल, रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कई इलाके में हिंसा भड़क गई थी । बिहार और बंगाल में आगजनी और पत्थर फेंकने के साथ बमबारी भी हुई थी ।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Advisory on Hanuman Jayanti: आलम ये है कि अभी भी पश्चिम बंगाल और बिहार के इलाकों में हिंसा की आग रह- रहकर फिर से भड़क रही है । इसके मद्देनजर केंद्र सरकार पहले से ही हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट मोड पर है ।

हनुमान जयंती को लेकर कलकत्ता HC के निर्देश

Advisory on Hanuman Jayanti: वहीं, हनुमान जयंती को लेकर आज कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिए हैं । कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि बंगाल सरकार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखे और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती करे । हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि जिन इलाकों में हिंसा के बाद धारा 144 लागू की गई, वहां हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा नहीं निकाली जाए ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author