Smugglers Arrested: पाकिस्तान से मंगाई गई करीब 60 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. संयुक्त नाकाबंदी कार्रवाई में दो मोटरसाईकिल पर सवार चार तस्कर के जरिए बॉर्डर पार से ड्रोन द्वारा मगवाई गई अवैध मादक पदार्थ 12 किलो हेरोइन जब्त की गई थी.
पाकिस्तान से मंगाई गई करीब 60 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जांच अधिकारी फूलचंद शर्मा द्वारा आज आरोपियों को एडीजे कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 25 अप्रैल तक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं.
बॉर्डर पार से ड्रोन द्वारा मगवाई गई अवैध मादक पदार्थ
Smugglers Arrested: गौरतलब है कि इस मामले में लॉरस गैंग के गुर्गो को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस, बीएसएफ, सीआईडी की संयुक्त नाकाबंदी कार्रवाई में दो मोटरसाईकिल पर सवार चार तस्कर द्वारा बॉर्डर पार से ड्रोन द्वारा मगवाई गई अवैध मादक पदार्थ 12 किलो हेरोइन सहित सुरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी बीझबायला,
वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें
कुलदीप सिंह उर्फ संदीप उर्फ सिमरजीत सिंह निवासी अमृतसर पंजाब व. पुनीत काजला निवासी चक 23 DWD रावतसर हनुमानगढ को गिरफ्तार किया गया था तथा मौका से चौथा आरोपी सुनील पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई निवासी 12 TK, रायसिंहनगर भाग गया था.
आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं
Smugglers Arrested: घटना के संबंध दर्ज प्रकरण समेजा कोठी के दौरानें अनुसंधान प्रकरण में फरार आरोपी सुनील उर्फ अनू निवासी वार्ड 12 TK रायसिंहनगर व एक अन्य आरोपी संदीप सहारण निवासी चक 24 LNP लालगढ जाटान श्रीगगांनगर को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी संदीप सहारण लालगढ जाटन थाना का हिस्ट्रीशीटर है । मामले में दो आरोपी पहले से पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं
वहीं पुलिस द्वारा मामले में गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है इन आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं जो हेरोइन तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. वही जानकारी में आया है कि एक तस्कर लगातार पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी के मामले में लगातार संपर्क में था तथा वह सीमावर्ती गांव से हेरोइन की सप्लाई लेने आया था तथा पुलिस नाकाबंदी में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें