Punjab National Bank Loot Case: मणिपुर में अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जहां बंदूक की नोक पर करोड़ों रुपये के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हथियारों से लैस और नकाबपोश बदमाशों ने मणिपुर के उखरुल जिले में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की एक शाखा से 18.80 करोड़ रुपये नकद लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
हथियारों से लैस बदमाश मणिपुर के उखरुल जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में घुसकर 18 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बैंक के सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और फिर एक वरिष्ठ अधिकारी से तिजोरी खुलवाकर सारे पैसे निकाल लिए.
उखरुलः मणिपुर में अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जहां बंदूक की नोक पर करोड़ों रुपये के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हथियारों से लैस और नकाबपोश बदमाशों ने मणिपुर के उखरुल जिले में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की एक शाखा से 18.80 करोड़ रुपये नकद लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पंजाब नेशनल बैंक में घुसे लूटेरों ने लूट की. पीएनबी के इस ब्रांच में भारतीय रिज़र्व बैंक बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का स्टॉक रखा जाता है.
बदमाशों ने सुरक्षाबलों की फर्जी वर्दी पहनी
Punjab National Bank Loot Case: गुरुवार शाम राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 80 किमी दूर उखरूल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस लुटेरे बैंक पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट ली. अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने, जिनमें से कुछ ने सुरक्षाबलों वाली फर्जी वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय के अंदर बंद कर दिया.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर
इसके बाद एक कर्मचारी से बंदूक के दम पर उन्होंने तिजोरी खुलवाया और नकद लूट लिए. उखरुल पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने लुटेरों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है.
लूट की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंचे और बैंक प्राधिकरण ने इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि इससे पहले जुलाई में चुराचांदपुर में एक्सिस बैंक के एक ब्रांच से सशस्त्र गिरोह ने एक करोड़ रुपये की लूट की थी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें