Married Women Disappearing: रोहतक में शादीशुदा महिलाएं हो रहीं गायब; तीन दिन में तीन लापता

Married Women Disappearing: रोहतक में तीन दिन में 3 विवाहिता लापता हो गई है. पहली महिला घूमने गई तो अब तक नहीं लौटी, वहीं दूसरी महिला दवाई लेने गई थी. साथ ही तीसरी महिला की शादी को तो 20 ही दिन हुए थे.

Married Women Disappearing
Married Women Disappearing

रोहतक में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां 3 दिन में 3 विवाहिता लापता हो गई. जिनमें से एक की शादी तो करीब 20 दिन पहले ही हुई थी. इनमें से एक महिला घुमने गई थी, जिसकी शादी को 28 साल हो गए वो वापस नहीं लौटी.

वहीं दूसरी महिला दवाई लेने गई तो वो भी वापस नहीं लौटी. वहीं तीसरी महिला जो कि अपने पति के साथ दिल्ली से असेसमेंट देने रोहतक आई थी. वहीं पति फोटो कॉपी कराने गया तो महिला वहां से लापता हो गई.

घूमने गई थी, वो अभी तक वापस नहीं लौटी

Married Women Disappearing: सबसे पहले रोहतक शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी घूमने गई थी, वो अभी तक वापस नहीं लौटी है. उसकी शादी करीब 28 साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी की 2- 3 साल से दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण वह पहले भी कई बार घर से चली गई थी.

वहीं 16 मार्च को भी उसकी पत्नी घर से घूमने के लिए गई, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी, जिस पर उन्होंने महिला की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कहीं पर कोई जानकारी नहीं मिली. मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी.

दवाई लेने गई थी वो वापस नहीं लौटी

Married Women Disappearing: वहीं दूसरे मामले में रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नि, जो कि दवाई लेने गई थी वो वापस नहीं लौटी है. उसकी शादी करीब 13 साल पहले भिवानी के एक गांव में हुई थी. 17 मार्च को उसकी पत्नी कलानौर से दवाई लेने के लिए गई थी, लेकिन वापस घर पर नहीं पहुंची.

गुरुग्राम का करोड़पति चोर.! G- 20 सम्‍मेलन के गमले चुराने वाला मनमोहन गिरफ्तार

इसके बाद उन्होंने अपने यार- रिश्तेदारों के घर पूछताछ की, लेकिन वहां से कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

असेसमेंट देने आई थी वो वापस नहीं लौटी

Married Women Disappearing: वहीं तीसरा मामला कल यानी 18 मार्च का है. दिल्ली से रोहतक आई एक नवविवाहिता इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी( IGNOU) से NIT के कोर्स की पढ़ाई कर रही थी. महिला की बहन ने बताया कि वो अपने पति के साथ यहां असेसमेंट देने आई थी.

वहीं उसका पति शाम को करीब 4 बजे अपनी पत्नी के ID कार्ड की फोटो कॉपी करवाने कॉलेज के सामने वाली दुकान पर गया था. इस दौरान महिला कॉलेज के गेट पर ही थी, लेकिन जब वो वापस लौटा तो वो कहीं नहीं मिली, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 20 March: 20 मार्च 2023 का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

Mon Mar 20 , 2023
Horoscope/ Rashifal 20 March: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Horoscope/ Rashifal 20 March

Read This More