Crypto Currency Scam: दुबई भागा क्रिप्टो करेंसी स्कैम कांड का मास्टरमाइंड, 250 करोड़ के आसपास ट्रांजेक्शन, DGP बोले-अब तक 18 गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Crypto Currency Scam: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी में हुए फ्रॉड का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसको लेकर बनी SIT लगातार जांच में जुटी हुई है. अब इस पुरे प्रकरण को लेकर हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आईपीएस संजय कुंडू का बयान सामने आया है.

हिमाचल पुलिस डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड (Crypto Currency Scam) को लेकर डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में SIT का गठन किया गया है. इस SIT में सीबीआई का तजुर्बा रखने वाले अधिकारियों को शामिल किया गया. जो लगातार जांच कर रहे हैं. इस मामले में 250 करोड़ के आसपास ट्रांजेक्शन हुए हैं.

Crypto Currency Scam
Crypto Currency Scam

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी में हुए फ्रॉड (Crypto Currency Scam) का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसको लेकर बनी SIT लगातार जांच में जुटी हुई है. अब इस पुरे प्रकरण को लेकर हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आईपीएस संजय कुंडू का बयान सामने आया है.

Crypto Currency Scam: उन्होंने बताया कि एसआईटी लगातार मामले में जांच कर रही है साथ ही लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां भी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा

‘एक लाख आईडी से हुआ इन्वेस्टमेंट’

Crypto Currency Scam: हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड को लेकर डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में SIT का गठन किया गया है. इस SIT में सीबीआई का तजुर्बा रखने वाले अधिकारियों को शामिल किया गया. जो लगातार जांच कर रहे हैं

CM योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के साथ देखी एक्शन थ्रिलर फिल्म, लोकभवन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

Crypto Currency Scam: डीजीपी कुंडू ने बताया कि करीब ढाई सौ करोड़ के आसपास इस पूरे प्रकरण में ट्रांजेक्शन हुए हैं और मास्टरमाइंड ने इसके जरिए 500 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया. तकरीबन एक लाख आईडी से इन्वेस्टमेंट हुआ, जिसमें 70 से 80 लोगों ने दो करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

‘मुख्य आरोपी भागा दुबई’

Crypto Currency Scam: डीजीपी कुंडू ने बताया कि मामले में अभी तक 18 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं, जिसमें चार में से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, एक मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और दुबई भाग गया है. बीते दिनों आठ लोगों की गिरफ्तारी है.

कुंडू ने बताया कि इस मामले में सात लोगों ने हाई कोर्ट में बेल एप्लीकेशन भी दिया है. मामले में अब तक 12 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रीज और जप्त की गई है, जिसमें मुख्य आरोपी की मंडी और जीरकपुर में तीन करोड़ की प्रॉपर्टी शामिल है.

पहले इंवेस्ट किया फिर एजेंट बन गए पुलिसकर्मी: डीजीपी

Crypto Currency Scam: उन्होंने आगे कहा कि फ्रॉड मामले में सरकारी कर्मचारी और खासतौर पर पुलिसकर्मियों भी संलिप्तता देखने को मिली है. स्कैमर्स ने सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी अपना निशाना बनाया.

DGP ने कहा कि इसमें पुलिस के जवान भी शामिल हैं. पहले तो यह पुलिस कर्मी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टर बने और बाद में एजेंट बन गए. पुलिस विभाग की ओर से इस मामले में अब तक चार पुलिस के जवानों को भी गिरफ्तार किया गया है और उनकी क्रिप्टो से कमाई 2 करोड़ से ज्यादा है.

साल 2018 में शुरू हुआ था ये घोटाला

Crypto Currency Scam: इसके पहले हिमाचल पुलिस ने बताया था कि यह घोटाला 2018 में शुरू हुआ था. इसमें अधिकांश पीड़ित मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों के थे. कुछ मामलों में एक अकेले व्यक्ति ने 1,000 लोगों को इस योजना में शामिल किया था. पुलिस ने पहले कहा था कि आरोपियों ने अपनी योजना पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए गलत सूचना, धोखे और धमकियों का इस्तेमाल किया और क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में हेरफेर करके निवेशकों से पैसा निकालते रहे. जिसकी वजह से पीड़ितों को भारी नुकसान हुआ.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author