Domestic Violence Act: विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक

Domestic Violence Act: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज एडीआर भवन रिकांग पिओ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला मण्डल चगांव व कल्पा की महिलाओं ने भाग लिया।

Domestic Violence
शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने कहा कि आज के इस विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिला मण्डलों के माध्यम से जिला की महिलाओं व ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कर्तवयों के साथ-साथ कानूनी तौर पर साक्षर बनाना है।
Domestic Violence Act: उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति, जो आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति), महिलाएं, असहाय, नाबालिग बच्चे, ऐसी महिलाएं व बुजुर्ग व्यक्ति जिनका कोई सहारा नही है, तथा जिन्हें बुढ़ापे में अकेला छोड़ दिया जाता है,

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Domestic Violence Act: को कानूनी अधिकारों से अवगत करवाना है ताकि वह निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, कानूनी सलाह व कानूनी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के बारे में जानकारी प्रदान की

Domestic Violence Act: इस अवसर पर अधिवक्ता एवं परामर्श दाता दीपक नेगी ने उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के बारे में जानकारी प्रदान की व महिलाओं के अधिकारों से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कल्पा स्थित सखी वन स्टाॅप सेंटर के बारे में महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार संबंधित मामलों का त्वरित निपटान सुनिश्चित बनाने हेतु इस सेंटर का गठन किया गया है जिसमें महिलाएं 24 घंटे हेल्पलाइन नम्बर 181 पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।
संरक्षण अधिकारी अनुराज ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, शगुन योजना, महिला स्वरोजगार योजना व बेटी है अनमोल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Bronze Medal In Shooting: राव इंद्रजीत ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Mon Dec 5 , 2022
Bronze Medal In Shooting: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर कैटेगरी में ब्रोंज मेडल जीता है। तुग़लकाबाद शूटिंग रेंज में आयोजित चैंपियनशिप में शॉट गन प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री ने यह मेडल जीता। केंद्रीय मंत्री निशानेबाजी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करा […]
Bronze Medal In Shooting

Read This More

error: Content is protected !!