Bronze Medal In Shooting: राव इंद्रजीत ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Bronze Medal In Shooting: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर कैटेगरी में ब्रोंज मेडल जीता है। तुग़लकाबाद शूटिंग रेंज में आयोजित चैंपियनशिप में शॉट गन प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री ने यह मेडल जीता।

केंद्रीय मंत्री निशानेबाजी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करा चुके हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय पर भी देश के लिए मेडल जीत चुके हैं तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
Bronze Medal In Shooting: केंद्रीय मंत्री ने चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी शाटगन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रोंज मेडल जीता। केंद्रीय मंत्री ने इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में अपना जौहर दिखाकर देश की झोली में अनेक मेडल डालने का काम किया था।
Bronze Medal In Shooting: इनमें कॉमनवेल्थ गेम में ब्रॉन्ज मेडल, सेफ गेम में तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री शूटिंग के सिकट वर्ग में लगातार तीन साल नेशनल चैंपियन रहे। वे 1990 से 2003 तक इंडियन शूटिंग टीम के सदस्य भी रहे।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Gangster Raju Thet: सामने आई चौंकाने वाली बात, पहले बनाया था ये प्लान लेकिन बाद में करना पड़ा ऐसा

Tue Dec 6 , 2022
Gangster Raju Thet: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल दो आरोपी व एक बाल अपचारी घटना के बाद गुप्त रास्तों से झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के पौंख गांव की पहाड़ी पर पहुंच गए थे। पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर के महंत भुजपाल दास ने पुलिस […]
Gangster Raju Thet

Read This More

error: Content is protected !!