Gangster Raju Thet: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल दो आरोपी व एक बाल अपचारी घटना के बाद गुप्त रास्तों से झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के पौंख गांव की पहाड़ी पर पहुंच गए थे।

पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर के महंत भुजपाल दास ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम को यह तीनों लोग मंदिर में आए। लेकिन वह उनको नहीं जानता। ना ही तीनों पर शक हुआ।
8 बजे चाय पीकर यह रवाना हो गए
Gangster Raju Thet: अंधेरा होने पर तीनों ने रात्रि में रुकने की मंशा जताई। मन्दिर में बनी प्रसादी का भोजन करवाया गया। मंदिर के दरवाजे में इनको रात्रि ठहरने का स्थान दिया। रविवार सुबह लगभग 8 बजे चाय पीकर यह रवाना हो गए। महंत ने बताया कि मंदिर में लोग आते जाते रहते हैं,
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Gangster Raju Thet: इसलिए उन्हें कोई शंका नहीं हुई। रविवार सुबह घूमने की जगह पूछी। इसके बाद एक ने कहा मनसा माता मंदिर की तरफ जाएंगे व दो ने कहा पहाड़ों में ही कुंडों व अन्य स्थानों पर रहेंगे। वह मंदिर से कुछ दूरी पर ही निकले होंगे तभी गोली चलने की आवाज आई।
जयपुर में ऑपरेशन कर गोली निकाली
Gangster Raju Thet: एक ट्रैक्टर वाला मंदिर में ईंट डालने के लिए आया था। उसने जानकारी दी कि महाराज पुलिस ने किसी को पकड़ लिया तब उनको इसकी जानकारी मिली। इधर क्षेत्र में पुलिस की कड़ी नाकाबंदी की गई। अपराधियों के पकड़ में आने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली। पुलिस ने अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है। इनमें से एक अपराधी के पैर से जयपुर में ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है।
तय थी रात गुजारने की जगह
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें