MS Dhoni Will Play IPL: धोनी IPL से नहीं लेंगे संन्यास, 5 साल तक और गरज सकता है माही का बल्ला

Estimated read time 1 min read

MS Dhoni Will Play IPL: महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलों के बीच एक पूर्व दिग्गज ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके मुताबिक, धोनी एक- दो नहीं, बल्कि पूरे 5 साल आईपीएल खेल सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच पूर्व साथी ने धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. इस दिग्गज ने कहा है कि धोनी आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे और 5 साल तक लीग का हिस्सा बने रहे सकते हैं. इसके पीछे जो उन्होंने तर्क दिया है, उसमें दम नजर आ रहा है.

MS Dhoni Will Play IPL
MS Dhoni Will Play IPL

महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलों के बीच एक पूर्व दिग्गज ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके मुताबिक, धोनी एक- दो नहीं, बल्कि पूरे 5 साल आईपीएल खेल सकते हैं. इस दिग्गज ने ऐसा आईपीएल के एक नियम के हवाले से कहा है. धोनी के भविष्य को लेकर बड़ी बात कहने वाले दिग्गज का नाम युसूफ पठान है, जो माही की कप्तानी में 2007 का टी20 वर्ल्ड खेले थे और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारी खेली थी.

युसूफ पठान ने बातचीत में धोनी के भविष्य को लेकर ये बात कही

MS Dhoni Will Play IPL: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 में अहम मुकाबला खेला जाना है. ये दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच है. अगर चेन्नई ये मैच जीत जाती है तो फिर प्लेऑफ में उसका टिकट पक्का हो जाएगा. इस मैच को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो हिंदी के साथ युसूफ पठान ने बातचीत में धोनी के भविष्य को लेकर ये बात कही.

BGMI खेलने वालों के लिए खुशखबरी, भारत में डाउनलोड के लिए होगा उपलब्ध, सरकार ने रखी ये शर्ते

पठान ने कहा, “ एमएस धोनी अभी 5 और साल IPL खेल सकते हैं. ” ये सुने के बाद सबके मन में यही सवाल आएगा कि 41 साल के धोनी 46 साल तक कैसे आईपीएल खेल सकते हैं, तो इसका जवाब छुपा है आईपीए के इस सीजन में लागू हुए इम्पैक्ट प्लेयर का नियम.

5 साल और खेलेंगे धोनी

MS Dhoni Will Play IPL: युसूफ पठान ने कहा, “ इस सीजन में आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हुआ है और इसकी वजह से मुझे नहीं लगता कि धोनी को 5 साल और खेलने में दिक्कत होगी. वो अभी भी छक्के उड़ा रहे हैं. ”

‘ धोनी मेंटॉर की भूमिका निभा सकते हैं ’

MS Dhoni Will Play IPL: युसूफ ने आगे कहा कि धोनी हो सकता है कि आगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं करेंगे. लेकिन, बतौर इम्पैक्ट प्लेयर तो वो उतर ही सकते हैं. इस तरह वो टीम के साथ बने रहेंगे और एक मेंटॉर की तरह नए कप्तान की अगुआई में टीम को तैयार करने का काम करेंगे.

इसलिए ये मत सोचिए कि धोनी अभी संन्यास लेंगे. उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि घुटने में चोट लगने के बावजूद वो अभी भी गेंद को आसानी से मैदान के बाहर भेज रहे हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author