Nafe Singh Sons Threat: INLD नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अब बेटों को फोन पर मिली धमकी, परिवार को खत्म करने की दी धमकी 

Estimated read time 1 min read

Nafe Singh Sons Threat: हरियाणा के INLD नेता नफे सिंह राठी के दो बेटों को गुरुवार को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है.

Nafe Singh Sons Threat
Nafe Singh Sons Threat

हरियाणा: हरियाणा के INLD नेता नफे सिंह राठी के दो बेटों को गुरुवार को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है.

यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

परिवार को खत्म करने की दी धमकी

Nafe Singh Sons Threat: मृतक नेता के भतीजे कपूर सिंह राठी ने पीटीआई को बताया कि उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात नंबर से 18 धमकी भरे कॉल आए हैं. कपूर सिंह राठी ने बहादुरगढ़ से फोन पर कहा, “कॉल करने वाले ने हमें एक हथियार की तस्वीर भी भेजी, जिसमें उसने दावा किया कि अगर हमने मीडिया से बात करना बंद नहीं किया तो वह परिवार को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगा.” कपूर सिंह राठी ने कहा कि भूपिंदर की पत्नी पार्षद हैं जबकि जतिंदर भी बहादुरगढ़ में पार्षद हैं.

इससे पहले गुरुवार को, झज्जर पुलिस ने कहा कि वे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की पुष्टि कर रहे हैं, जो कथित तौर पर यूके स्थित गैंगस्टर कपिल सांगवान द्वारा की गई थी, जिसमें नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी. राठी और इनेलो कार्यकर्ता जय किशन की उस समय मौत हो गई जब अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर गोलियां बरसा दीं. लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस हमले पर भाजपा शासित राज्य में विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की

Nafe Singh Sons Threat: नफे सिंह की हत्या से सियासी बवाल मचा हुआ है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की और हमले में नफे सिंह और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई जबकि 3 निजी सुरक्षागार्डों को भी आई चोटें आई. नफे सिंह पर गोलियां बरसाने वाले हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से दो हमलावरों की तस्वीरें दिख रही हैं.

ड्राइवर को बोले- तूझे जिंदा छोड़ रहे हैं…

Nafe Singh Sons Threat: मर्डर के बाद हमलावर गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह को धमकी देते हुए कहकर गए कि, ‘तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो. इस मामले में पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?

Nafe Singh Sons Threat: गैंगस्टर कपिल सांगवान पर दिल्ली में बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी सुरेंद्र मटियाला की हत्या का इल्जाम है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सांगवान फर्जी पासपोर्ट पर साल 2020 में ही भारत से भाग कर यूके पहुंच गया था. इसके बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया. फिलहाल उसका केस इंटरपोल के पास है. लेकिन ये भी हक़ीक़त है कि वो ब्रिटेन से बैठे-बैठे ही भारत में जुर्म की वारदातों को अंजाम देता रहा है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author