Pulwama Surgical Strike: अब विद्यार्थियों को पुलवामा हमला सर्जिकल स्ट्राइक की भी पढ़ाई कराई जाएगी. नई शिक्षा नीति के तहत इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है खास बात यह है कि इसी क्रम में ही त्रेता युग से लेकर अब तक की युद्ध में देश के जवानों को मिली जीत की गाथा को भी पढ़ाई जाएगा
रक्षा अध्ययन का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है. इसमें जाने- माने रक्षा विशेषज्ञ एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रशांत अग्रवाल भी शामिल है.
प्रयागराज अब विद्यार्थियों को पुलवामा हमला सर्जिकल स्ट्राइक की भी पढ़ाई कराई जाएगी. नई शिक्षा नीति के तहत इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है खास बात यह है कि इसी क्रम में ही त्रेता युग से लेकर अब तक की युद्ध में देश के जवानों को मिली जीत की गाथा को भी पढ़ाई जाएगा.
पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई
Pulwama Surgical Strike: राज्य विश्वविद्यालय में रक्षा अध्ययन विषय के छात्र 2019 में हुए पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में अध्ययन करेंगे. न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से रक्षा अध्ययन का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है.
इसमें जाने- माने रक्षा विशेषज्ञ एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रशांत अग्रवाल भी शामिल है. अग्रवाल ने बताया कि फाउंडेशन और ऐच्छिक विषय भी शुरू किए जाएंगे.
70 फीसद होंगे पाठ्यक्रम समान
Pulwama Surgical Strike: राज्य विश्वविद्यालय में 70 फ़ीसदी पाठ्यक्रम एक समान होंगे, जबकि 30 फीसद पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय स्वयं तैयार कर रहे हैं. पाठ्यक्रम शासन को भेज दिया गया है. तीन फाउंडेशन कोर्स भाषा, युद्ध की अवधारणा को शामिल किया गया है.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक
Pulwama Surgical Strike: 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के मिराज- 2000 विमानों ने रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश- ए- मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसमें बड़ी संख्या में जैश- ए- मोहम्मद के आतंकी, उनको प्रशिक्षण देने वाले, संगठन के बड़े कमांडर और फिदायीन हमलों के लिए तैयार हो रहे जिहादियों को खत्म कर दिया गया.
[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें