Suman Dahiya: जिनेन्द्र भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर गुरुग्राम सेक्टर 14 में जैन समाज की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
जिनेन्द्र भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर गुरुग्राम सेक्टर 14 में जैन समाज की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हरियाणा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुमन दहिया ( Suman Dahiya), जैन समाज के प्रधान श्री रविंद्र जैन और सेक्टर 14 RWA के प्रधान श्री संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
भंडारे का कार्यक्रम
भंडारे का कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया. इस दौरान हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान एडवोकेट सुमन दहिया ( Suman Dahiya) ने भगवान महावीर के श्रद्धालुगणों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया.
कार्यक्रम में गुरुग्राम सेक्टर 14 के पार्षद अनूप सिंह, सेक्रेटेरी विकास वर्मा, सेक्टर 14 RWA के पूर्व प्रधान दिनेश अग्रवाल, नवीन गुप्ता एडवोकट जैन समाज के उप प्रधान अशोक जैन सुराना, महामंत्री सुनील कोठारी, कोषाध्यक्ष मुकुल जैन, अशोक जैन, सुजित जैन , विजय जैन, एमसी गुप्ता, डीवी गुप्ता , विनय अग्रवाल , हितेश गुप्ता , केएलगर्ग समेत जैन समाज के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें