Dayashankar Singh Divorce: योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह का तलाक, 22 साल बाद टूटा रिश्ता

Dayashankar Singh Divorce: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री रहे स्वाति सिंह की राहें आज हमेशा के लिए अलग हो गईं ।

लखनऊ योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का रिश्ता तलाक के साथ खत्म हो गया । लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ सिंह ने 28 मार्च को 18 मई 2001 को हुई शादी को लेकर दाखिल तलाक की अर्जी को लेकर ये फैसला सुनाया है

Dayashankar Singh Divorce
Dayashankar Singh Divorce

लखनऊ योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह( Dayashankar Singh) और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह( Swati Singh) का रिश्ता तलाक के साथ खत्म हो गया । लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ सिंह ने 28 मार्च को 18 मई 2001 को हुई शादी को लेकर दाखिल तलाक की अर्जी को लेकर ये फैसला सुनाया है । पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने इससे पहले साल 2012 में अर्जी दाखिल की थी ।

पहले खारिज हो गई थी अर्जी

Dayashankar Singh Divorce: स्वाति सिंह ने इससे पहले साल 2012 में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन ये अर्जी उनकी गैरहाजिरी के कारण अदालत ने खारिज कर दी थी । वरिष्ठ अधिवक्ता पदमकीर्ति ने बताया कि स्वाति सिंह ने मार्च 2022 में अदालत में अर्जी देकर केस दोबारा शुरू करने की अपील की । हालांकि उस अर्जी को भी वापस लेते हुए नई याचिका दायर की गई थी ।

ऐसे साथ आए दोनों

Dayashankar Singh Divorce: दयाशंकर सिंह व स्वाति सिंह के बीच रिश्ते की बुनियाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से पड़ी । दोनों उसमें सक्रिय थे । बताया जाता है कि स्वाति सिंह इलाहाबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं

बिना टिकट वाले बच कर रहे, इस महिला रेलकर्मी से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना!

Dayashankar Singh Divorce: दयाशंकर सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में अग्रिम पंक्ति के नेता थे । परिषद के कार्यक्रमों में दोनों का मेलजोल बढ़ा । दोनों बलिया के ही रहने वाले थे, इसलिए उनके रिश्ते और प्रगाढ़ हो गए ।

शुरू हुईं तल्खियां

Dayashankar Singh Divorce: कुछ ही समय में दोनों विवाह बंधन में बंध गए । बाद में स्वाति सिंह ने लविवि में पीएचडी में पंजीकरण कराया । साथ ही यहीं पर पढ़ाने भी लगीं । उस समय दयाशंकर सिंह से जुड़े छात्रों व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच भैया- भाभी का संबंध मधुर स्मृतियों वाला रहा है । बाद में दोनों के बीच कई बार तल्खियों की बात भी लोगों को सुनाई दी, लेकिन सब यही चाहते रहे कि रिश्ते की डोर जुड़ी रहे ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Suman Dahiya: भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन, एडवोकेट सुमन दहिया ने वितरित किया प्रसाद

Tue Apr 4 , 2023
Suman Dahiya: जिनेन्द्र भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर गुरुग्राम सेक्टर 14 में जैन समाज की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिनेन्द्र भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर गुरुग्राम सेक्टर 14 में जैन समाज की तरफ से विशाल […]
Suman Dahiya

Read This More