Rajiv Gandhi Killer Santhan Death: राजीव गांधी के हत्यारे की हार्ट अटैक से मौत, पूर्व PM के नाम पर बने अस्पताल में ही था भर्ती

Estimated read time 1 min read

Rajiv Gandhi Killer Santhan Death: राजीव गांधी हत्याकांड में जेल से रिहा किए जा चुके 7 हत्यारों में से एक की बुधवार को मौत हो गई. वह चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती था, जहां हार्ट अटैक आने के बाद उसकी जान चली गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले शख्स का नाम टी सुथेंद्रराजा उर्फ संथन था.

राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल एक दोषी की आज अस्पताल में हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर बने अस्पताल में ही भर्ती था. उसे नवंबर 2022 में ही रिहा किया गया था.

Rajiv Gandhi Killer Santhan Death
Rajiv Gandhi Killer Santhan Death

चेन्नई: राजीव गांधी हत्याकांड में जेल से रिहा किए जा चुके 7 हत्यारों में से एक की बुधवार को मौत हो गई. वह चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती था, जहां हार्ट अटैक आने के बाद उसकी जान चली गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले शख्स का नाम टी सुथेंद्रराजा उर्फ संथन था. वह राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल 7 हत्यारों में से एक था.

राजीव गांधी अस्पताल में था भर्ती

Rajiv Gandhi Killer Santhan Death: श्रीलंकाई नागरिक संथन को कुछ दिन पहले इलाज के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डीन डॉ. वी. थेरानीराजन ने बताया कि सुबह 7:50 बजे अचानक उसकी मौत हो गई.

संथन का लीवर हो चुका था खराब

Rajiv Gandhi Killer Santhan Death: डॉ. थेरानीराजन ने बताया,’संथन का लीवर खराब हो चुका था. इसके इलाज के लिए ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह करीब 4 बजे संथन को कार्डियक अरेस्ट हुआ, लेकिन सीपीआर के जरिए उसे रिवाइव कर दिया गया. हालांकि, बाद में करीब 7:50 बजे उसकी मौत हो गई.’

नवंबर 2022 में मिली थी रिहाई

Rajiv Gandhi Killer Santhan Death: संथन उन 3 दोषियों में से एक था, जिसकी सजा को सुप्रीम कोर्ट ने हत्या की साजिश में शामिल होने के लिए 1999 में बरकरार रखा था. संथन के अलावा दो और दोषियों का नाम मुरुगन और पेरारिवलन था. हालांकि, बाद में तीनों को राहत दे दी गई थी. नवंबर 2022 में संथन को रिहा कर दिया गया था.

त्रिची के विशेष शिविर में रह रहा था

Rajiv Gandhi Killer Santhan Death: रिहाई के बाद विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय नियमों के मुताबिक संथन को त्रिची में एक विशेष शिविर में रखा गया था. तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट को सूचित किया था कि श्रीलंका ने संथन को अपने देश लौटने के लिए अस्थायी यात्रा दस्तावेज जारी किए हैं.

You May Also Like

More From Author