Sonipat Dhaba Firing: मुरथल में ढाबे पर युवक को गोली मारकर फ़िल्मी स्टाइल में किया मर्डर, देखें वीडियो

Estimated read time 1 min read

Sonipat Dhaba Firing: हरियाणा में गोलीबारी और हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज कोई ना कोई गैंग किसी ना किसी शख्स की सरेआम हत्या कर रहा है। अभी नफे सिंह राठी की हत्या का मामला सुलझा नहीं था कि अब सोनीपत के मुरथल में हत्याकांड हो गया है। इस कांड की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

इस हत्याकांड ने एक बार फिर से हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर की सरकार पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। वहीं कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर से सरकार पर हमला बोला है।

सोनीपत: हरियाणा में गोलीबारी और हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज कोई ना कोई गैंग किसी ना किसी शख्स की सरेआम हत्या कर रहा है। अभी नफे सिंह राठी की हत्या का मामला सुलझा नहीं था कि अब सोनीपत के मुरथल में हत्याकांड हो गया है। इस कांड की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि दो शुत्रों ने एक शख्स को गाड़ी से बाहर निकालकर 30 राउंड से ज्यादा गोलियां चला दीं।

मुरथल के गुलशन ढाबे पर हुआ मर्डर

Sonipat Dhaba Firing: जानकारी के अनुसार, यह हत्याकांड सोनीपत में रविवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। सोनीपत के मुरथल में गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने कम से कम 30 राउंड गोलियां चलायीं। मृतक ने बदमाशो से बचने की कोशिश भी की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। इस पूरे हत्याकांड का वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

Sonipat Dhaba Firing: वहीं इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर भाऊ गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पोस्ट पर लिखा गया, “आज मुरथल सोनीपत में जो सुंदर मैंटल का मर्डर हुआ है, वह हिमांशु भाऊ में करवाया है। सुंदर खुद को बड़ा गुंडा माना करता था। हम हर उस आदमी को जो भी हमारे खिलाफ चलता है उसको रिजल्ट देते हैं और बहुत बढ़िया रिजल्ट देते हैं।”

बाजार में तीन गुना बढ़ा सब्जी का दाम एक बार फिर महंगाई की मार,

दीपेंद्र हुड्डा ने बोला सरकार पर हमला

Sonipat Dhaba Firing: इस हत्याकांड के बाद विपक्षी दलों ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज सुबह-सुबह एक बार फिर अपराधियों की बंदूकें गरजीं, गोलियां तड़तड़ाई, सोनीपत में एक और सनसनीखेज हत्या की खबर ने लोगों को दहला दिया।

लगता है अपराधियों के खौफ के आगे सरकार और सरकारी मशीनरी की बोलती बंद है। जो हरियाणा 2014 के पहले तक सुख, शांति, अमन-चैन भाईचारे में नंबर 1 पर था आज वो अपराध में नंबर 1 पर पहुँच गया है। इस जंगलराज के लिए खट्टर सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। चुनाव के बाद हरियाणा में जंगलराज लाने वाली ये सरकार भी जाएगी और प्रदेश से अपराधियों का भी सफाया होगा।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author