World Cup Match Tickets: वर्ल्ड कप मैच का टिकट ब्लैक में बेचने का आरोप, कौन हैं सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष?

Estimated read time 1 min read

World Cup Match Tickets: कोलकाता पुलिस ने विश्व कप मैच के टिकट की कथित कालाबाजारी के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को को तलब किया है. उन्हें 24 घंटे के अंदर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, स्नेहाशीष, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं.

विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने बड़े भाई स्नेहाशीष के बचाव में उतर आए. कहा कि पुलिस अपराधी को पकड़ सकती है.

World Cup Match Tickets
World Cup Match Tickets

कोलकाता पुलिस ने विश्व कप मैच के टिकट की कथित कालाबाजारी के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को को तलब किया है. उन्हें 24 घंटे के अंदर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, स्नेहाशीष, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं.

World Cup Match Tickets: कोलकाता पुलिस के मुताबिक स्नेहाशीष को नोटिस दिया गया है और उनसे 24 घंटे के अंदर पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा गया है. पुलिस ने इस मामले में कुल 7 FIR दर्ज की हैं और अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक उसने 94 टिकट भी जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है इन टिकट का दाम 900 रुपये है, लेकिन ब्लैक मार्केट में 8000 तक के बेचे जा रहे थे.

विवाद पर क्या बोले सौरव गांगुली?

World Cup Match Tickets: उधर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के समर्थन में मजबूती से सामने आए हैं और कहा कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में होने वाले मैच से जुड़े टिकट विवाद में राज्य संघ की कोई भूमिका नहीं है. गांगुली ने कहा, ‘पुलिस अपराधी को पकड़ सकती है. कैब की इसमें कोई भूमिका नहीं है. ईडन की क्षमता 67 हजार लोगों की है और मांग एक लाख से अधिक की है’.

मून मिशन के बाद ISRO लॉन्च करने जा रहा सोलर मिशन, 2 सितंबर को आदित्य- एल1 का प्रक्षेपण

क्या है पूरा मामला?

World Cup Match Tickets: एक क्रिकेट प्रशंसक ने शिकायत दर्ज कराई है कि कैब ने जानबूझकर आम जनता के लिए उपलब्ध टिकटों का एक बड़ा हिस्सा अलग रख दिया था और उन्हें व्यक्तिगत लाभ के इरादे से कालाबाजारी करने वालों के लिए उपलब्ध कराया. इस मामले में बीसीसीआई और ऑनलाइन पोर्टल बुकमाइ शो (BookMyShow) पर भी आरोप लगे हैं.

लाइफटाइम मेंबर भी नाराज

World Cup Match Tickets: उधर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के तमाम आजीवन सदस्य भी नाखुश हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैब के लगभग 11,000 सदस्य हैं. जिनमें आजीवन, सहयोगी और वार्षिक सदस्य शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार मेंबर्स के लिए भी टिकट ऑनलाइन कर दिये गए. इससे पहले तक सदस्यों को मेंबरशिप कार्ड दिखाने पर टिकट दिए जाते थे.

इस विवाद पर सौरव गांगुली ने कहा कि, ‘कैब के संविधान में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि आजीवन सदस्य को आजीवन टिकट मिलेगा. कैब ने इस बार भी 3000 टिकट दिए हैं.’

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author