STF Team Arrested: हरियाणा के करनाल की नंदीग्राम फूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और 10 हजार के ईनामी बदमाश अमर कुमार को अंबाला एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया
शाहबाद की डेहा कॉलोनी निवासी अमर कुमार को काबू किया है । एक साथी पहले भी पकड़ा गया था । टीम अभी एक और ईनामी बदमाश की तलाश में जुटी, जगह- जगह छापेमारी चल रही है ।
हरियाणा के करनाल की नंदीग्राम फूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और 10 हजार के ईनामी बदमाश अमर कुमार को अंबाला एसटीएफ की टीम(STF Team Arrested) ने दबोच लिया । शाहबाद की डेहा कॉलोनी निवासी अमर पिछले तीन माह से फरार चल रहा था । पुलिस टीम ने उसे शाहाबाद से पकड़ा ।
STF Team Arrested: कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को करनाल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा । बता दें कि इससे पहले भी एसटीएफ अंबाला ने 10 हजार के ईनामी बदमाश विजय को काबू किया था । अंबाला एसटीएफ डीएसपी अमन कुमार के दिशा- निर्देशानुसार एएसआई तेजबीर, ईएएसआई सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल गौरखा चंद, जगमोहन, बलकार व ईएचसी संजीव कुमार शामिल रहे ।
तीसरा ईनामी बदमाश अभी भी गिरफ्त से बाहर
STF Team Arrested: बता दें कि 27 जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में गोशाला के प्रधान राजेश बंसल ने बताया था कि फूसगढ़ गांव स्थित नगर निगम की गोशाला, नंदीग्राम में मौजूद गोवंश के लिए 26 जनवरी को करनाल घास मंडी से हरा चारा खरीदा गया था । जिसका वजन 82 क्विंटल 40 किलोग्राम था । यह हरा चारा घास मंडी आढ़ती महिंद्र सिंह चौहान से खरीदा गया था ।
जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस
27 जनवरी को सुबह गौशाला के कर्मचारियों ने शैड में जाकर देखा तो 2 नंबर और 3 नंबर व 1 नंबर शैड में 45 गाय मृत अवस्था में पाई गई थी । गायों की मौत खरीदे गए हरे चारे से होने की आशंका हुई । पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी । इस जांच में तीन नाम सामने आए थे । विजय और अमर की गिरफ्तारी हो चुकी है । जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें