Rajouri Encounter: राजौरी एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद, इलाके में छुपे आतंकियों पर ऑपरेशन जारी

Rajouri Encounter: जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आतंकवादियों द्वारा विस्फोट किए जाने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं.

जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ अब भी जारी है. वहीं जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इससे पहले घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से ले जाया गया है.

 

जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आतंकवादियों द्वारा विस्फोट किए जाने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं. एक जख्मी जवान का अभी इलाज चल रहा है. वहीं कुछ आतंकियों के मारे जाने का भी अनुमान है. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन(Rajouri Encounter) जारी है. सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

ऑपरेशन में सेना के कुल 5 जवान शहीद

Rajouri Encounter: जानकारी के मुताबिक खराब मौसम और लगातार बारिश के बीच यह मुठभेड़ राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कंडी इलाके में हो रही है. जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसके बाद यह इलाके में छुपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए लगातार यह ऑपरेशन जारी है.

मुठभेड़ में दो जवान मौके पर शहीद हो गए थे और मेजर समेत चार घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. बाद में उधमपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और जवानों ने दम तोड़ दिया. इस ऑपरेशन में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं.

राजौरी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Rajouri Encounter: उधमपुर में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है. राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल हुए तीन सैनिकों ने दम तोड़ दिया है. राजौरी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. बयान में आगे कहा गया है,

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

Rajouri Encounter: आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण चलाया. सेना के दो जवानों की मौत हो गई थी. इसके अलावा, एक मेजर समेत चार सैनिक घायल हो गए थे. घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल में ले जाया गया.

3 मई से चल रहा इलाके में सर्च ऑपरेशन

Rajouri Encounter: राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर 3 मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. 5 मई को सुबह करीब 730 बजे एक खोज दल को गुफा में छुपे आतंकवादियों की जानकारी हुई. यह गुफा खड़ी चट्टानों में बनी है. सेना के जवानों ने जब वहां पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो उन्होंने बम धमाका कर दिया.

इसके बाद आस- पास से सेना की और टीमों को मुठभेड़ स्थल पर बुला लिया गया. वहीं जख्मी जवानों को हेलिकॉप्टर से उधमपुर कमांड अस्पताल पहुंचा दिया गयाहै.ऐसी सूचना है कि इलाके में आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है. वहीं अनुमान है कि मुठभेड़ में कुछ आतंकी भी मारे गए हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

STF Team Arrested: 45 गायों की हत्या के मामले में एक और 10 हजार का ईनामी STF टीम ने किया गिरफ्तार

Fri May 5 , 2023
STF Team Arrested: हरियाणा के करनाल की नंदीग्राम फूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और 10 हजार के ईनामी बदमाश अमर कुमार को अंबाला एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया शाहबाद की डेहा कॉलोनी निवासी अमर कुमार को काबू […]
STF Team Arrested

Read This More