Slogans of Jai Shri Ram: जवानों पर मस्जिद में’ जय श्री राम’ के नारे लगवाने का आरोप, कश्मीर में मचा हंगामा, कई नेताओं ने जाहिर की नाराजगी

Estimated read time 2 min read

Slogans of Jai Shri Ram: जम्मू व कश्मीर के जिला पुलवामा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इल्जाम है कि जिला पुलवामा में सेना के जवानों ने मस्जिद में घुसकर लोगों से’ जय श्री राम’ के नारे लगवाए. मामला पुलवामा के जदूरा गांव का है

जम्मू व कश्मीर के हालात नाजुक हैं. ऐसे में यहां इल्जाम है कि जवानों ने मस्जिद में घुसकर लोगों से’ जय श्री राम’ के नारे(Slogans of Jai Shri Ram) लगवाए हैं. मामले पर कश्मीरी रहनुमा भड़के हैं.

Slogans of Jai Shri Ram
Slogans of Jai Shri Ram

पुलवामा: जम्मू व कश्मीर के जिला पुलवामा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इल्जाम है कि जिला पुलवामा में सेना के जवानों ने मस्जिद में घुसकर लोगों से’ जय श्री राम’ के नारे लगवाए. मामला पुलवामा के जदूरा गांव का है. मकामी लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है. इस मामले में जम्मू व कश्मीर के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है.

जय श्री राम’ का नारा लगवाया

Slogans of Jai Shri Ram: अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने एक मकामी शख्स के हवाले से लिखा है कि” मुएज्जिन( जो लाउडस्पीकर पर बोल रहा था) जब अजान के बीच में था, तभी सेना के जवान मस्जिद में घुसे और उससे’ जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा. उन्होंने वहां खुद इस नारे को लगाया.”

सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती

ऐसा तब हो रहा है जब अमित शाह यहां हैं

Slogans of Jai Shri Ram: इस मामले के बारे में जम्मू व कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक( PDP) महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि” 50 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के पुलवामा की मस्जिद में घुसकर मुसलमानों से जबरन’ जय श्री राम’ का नारा लगवाने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. ये तब हो रहा है जब अमित शाह यहां हैं और यात्रा( अमरनाथ) से पहले ऐसा करना उकसावे की तरह है. राजीव घई( चिनार कॉर्प्स के कमांडर) से अनुरोध है कि मामले की जांच करवाएं.”

उमर अब्दुल्लाह ने कहा निंदनीय है मामला

Slogans of Jai Shri Ram: इस मामले में जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि” लवामा के जदूरा की मस्जिद में सुरक्षा बलों के जाने की रिपोर्ट बेहद निंदनीय है.

उनका मस्जिद में अपने आप में खराब है, लेकिन जैसा स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों को’ जय श्री राम’ का नारा लगाने पर मजबूर किया गया, ये अस्वीकार्य है. मुझे उम्मीद है कि राजनाथ सिंह इन रिपोर्ट्स पर समयबद्ध और पारदर्शी जांच करने के लिए निर्देश देंगे.”

गुलाम नबी आजाद भड़के

Slogans of Jai Shri Ram: जम्मू व कश्मीर एक दूसरे बड़े नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि” पुलवामा मस्जिद में हुई कथित घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. फिलहाल ये सिर्फ आरोप हैं लेकिन हमें तुरंत इस मामले की सच्चाई का पता करना होगा. ऐसी चीजें न तो हमारी संस्कृति में हैं और न ही कानून इसकी अनुमति देता है. सरकार से इस घटना की जांच की मांग करता हूं. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.”

अधिकारिक बयान नहीं आया

Slogans of Jai Shri Ram: एक खबर के मुतबिक श्रीनगर के रक्षा प्रवक्ता ने बताया है कि उनहोंने सेना के जवानों से इस मामले में जनाकारी मांगी है. हालांकि इस मामले पर अभी भी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author