Morena Firing: मुरैना में जमीनी विवाद में देखते ही देखते बिछ गईं 6 लाशें, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

Estimated read time 1 min read

Morena Firing: मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. इस वारदात में गोली लगने से दोनों पक्ष के 6 लोगों की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. जमीनी विवाद को लेकर आमने सामने हुए इन दोनों ग्रुपों के टकराव में गोली लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है.

Morena Firing
Morena Firing

मुरैना मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. इस वारदात में गोली लगने से दोनों पक्ष के 6लोगों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

Morena Firing: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीनी विवाद में शुरू हुई यह रंजिश

Morena Firing: पुलिस के मुताबिक मुरैना के लेपागांव में रहने वाले दोनों पक्षों के बीच बीते सात आठ साल से विवाद चल रहा है. साल 2014 में भी ये दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए थे. इस दौरान गोली लगने से एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जमीनी विवाद में शुरू हुई यह रंजिश चल ही रही थी कि शुक्रवार को एक बार फिर ये दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले दोनों पक्षों में लात घूंसे और लाठी डंडे चले.

चार लोगों की मौत, चार लोगों को अस्पताल में भर्ती

Morena Firing: इतने में दोनों पक्ष के लोगों ने देशी तमंचे से एक दूसरे पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दोनों पक्षों के चार लोगों की मौत हुई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

जहां इनकी हालात नाजुक बनी हुई. पुलिस के मुताबिक कुछेक लोगों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

साल 2014 में भी इनके बीच झड़प हो चुकी है

Morena Firing: वहीं मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में हुआ यह झगड़ा एक छोटे से भूखंड को लेकर हुआ है. दरअसल इस भूखंड पर दोनों पक्ष अपना अपना दावा कर रहे हैं. इसी बात को लेकर साल 2014 में भी इनके बीच झड़प हो चुकी है.

उस समय भी दोनों ओर से खूब लाठी डंडे चले थे. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. तब से दूसरा पक्ष किसी मौके के इंतजार में था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इस पक्ष को मौका मिल गया और उसने हमला कर दिया. इतने में दूसरे पक्ष के लोग भी इकट्ठे हो गए और दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author