Truck Driver Thrown off Flyover: सोनीपत में सोमवार तड़के तीन युवकों रूकवा लिया ट्रक, ट्रक चालक को चालक को फ्लाइओवर से नीचे फेंका,

Estimated read time 1 min read

Truck Driver Thrown off Flyover: जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर पुलिस नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। रविवार को मुरथल में शराब कारोबारी की हत्या के बाद सोमवार अल सुबह तीन युवकों ने गांव राठधना फ्लाइओवर पर एक ट्रक को रूकवाकर चालक से नकदी व मोबाइल लूटने के बाद उसे फ्लाइओवर से नीचे फेंक दिया।

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार तड़के तीन युवकों ने ट्रक रूकवा लिया तथा नकदी व मोबाइल छीनने का विरोध करने पर चालक फ्लाइओवर से नीचे (Truck Driver Thrown off Flyover) फेंक दिया। फिरोजपुर बांगर स्थित शराब ठेके से आबकारी विभाग की टीम ने एक ही होलोग्राम की 568 शराब की बोतल बरामद की। रेवाड़ी निवासी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया।

Truck Driver Thrown off Flyover
Truck Driver Thrown off Flyover

सोनीपत: जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर पुलिस नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। रविवार को मुरथल में शराब कारोबारी की हत्या के बाद सोमवार अल सुबह तीन युवकों ने गांव राठधना फ्लाइओवर पर एक ट्रक को रूकवाकर चालक से नकदी व मोबाइल लूटने के बाद उसे फ्लाइओवर से नीचे फेंक दिया। सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास, बताई ये वजह

राजस्थान जा रहा था ट्रक

Truck Driver Thrown off Flyover: जानकारी के अनुसार राजस्थान जा रहा एक ट्रक सोमवार अल सुबह जैसे ही राठधना फ्लाइओवर पर पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने ट्रक को रूकवा लिया। ट्रक रूकने के बाद बदमाशों ने ट्रक चालक व क्लीनर की पिटाई कर दी तथा उसने नकदी और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब चालक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ट्रक चालक को फ्लाइओवर से नीचें फेंक दिया। बदमाश करीब 3500 रुपये की नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद सेक्ट 27 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रविवार को गोलियों से भूना था शराब कारोबारी

Truck Driver Thrown off Flyover: रविवार सुबह अपनी गाड़ी में मुरथल के एक ढाबे पर पहुंचे शराब कारोबारी गांव सरगथल निवासी शराब कारोबारी सुंदरा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने शराब कारोबारी व उसकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए 30 राउंड फायरिंग की थी। इससे पहले गत वर्ष सितंबर माह में भी शराब कारोबारी के ठेके पर करीब आठ राउंड फायरिंग की थी। शराब कारोबारी पर भी कई केस दर्ज हैं।

शराब ठेके पर गबड़झाला, एक होलोग्राम की मिली 568 बोतल

Truck Driver Thrown off Flyover: जिले के गांव फिरोजपुर बांगर स्थित शराब ठेके पर बड़ा गबड़झाला सामने आया है। गुप्त सूचना के बाद पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने ठेके से एक ही होलोग्राम की 568 बोतल शराब बरामद की। जिसके बाद मामले की सूचना आला अधिकारियों व पुलिस को दी गई तथा रेवाड़ी के रोझुवास शराब ठेकेदार अजय कुमार के खिलाफ एक्साइज एक्ट व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिले में कोरोनाकाल के दौरान भी अवैध शराब की बिक्री के मामले सामने आए थे। जिस पर विपक्ष ने सरकार विशेषकर विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला को विधानसभा में घेरा था।;

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author