Bus Accident Bhilwara: भीलवाड़ा ज़िले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर मंगलवार को भयानक सड़क हादसा सामने आया. मंगलवार दोपहर में बाइक पर एक पूरा परिवार रोड़वेज बस की चपेट में आ गया. हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शवों को कड़ी कोशिशों के बाद निकाला जा सका.
भीलवाड़ा ज़िले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर मंगलवार को दोपहर में बाइक पर सवार तीन लोगों को रोड़वेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना जोरदार हुआ कि बाइक सवार तीनों रोड़वेज के नीचे आकर बुरी तरह कुचले गये तथा उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
Bus Accident Bhilwara: हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुरा से पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को बड़ी कोशिशों के बाद रोडवेज के नीचे से बाहर निकाला तथा शाहपुरा के जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पोस्मार्टम के लिए शवों को मोर्चरी में रखा गया.
क्या था मामला
Bus Accident Bhilwara: मामले को लेकर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि प्रांरभिक तौर पर मृतकों की शिनाख्त फकीर मोहम्मद, उसकी पत्नी शमीम बानू और बेटे अली सलावट के रूप में की गई है. तीनों बाइक पर भीलवाड़ा के गांधीनगर से शाहपुरा में शादी समारोह में आ रहे थे. मृतक मूलत भदेसर चित्तौड़गढ़ के रहने वाले है
जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’
हादसे की सूचना पर एएसपी चंचल मिश्रा, गुलाबपुरा डिप्टी लोकेश, शाहपुरा सीआई राजकुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुचे. वहां पर सरपंच कालूराम जाट व ग्रामीणों के सहयोग से शवों को निकलवाया तथा यहां जिला चिकित्सालय पहुंचाया है.
सभी परिजन चिकित्सालय जमा हो गये है
Bus Accident Bhilwara: यहां हादसे की सूचना पर मुसिलम समाज के सदर हमीद खां कायमखानी सहित सैकड़ों लोग जमा हो गये है. पुलिस ने हादसा कारित करने वाली वैशालीनगर जयपुर डिपो की बस को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद शाहपुरा में मोहम्म्द हुसैन सलावट की लड़कियों के निकाह कार्यक्रम में हड़कंप मच गया है. सभी परिजन चिकित्सालय जमा हो गये है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें