Vishwakarma Skill University: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों को पाई इन्फोकॉम ने चयनित किया है। एम. वॉक एचआरएम की छात्रा कंचन और एम. वॉक फाइनेंस के विद्यार्थी उत्कर्ष तिवारी को पांच लाख रुपए सालाना के हिसाब से पैकेज मिला है।
कुलपति डा. राज नेहरू ने मंगलवार को दोनों विद्यार्थियों को नियुक्ति का ऑफर लेटर सौंपा। इस मौके पर उन्होंने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा हमेशा अपनी चमक दिखाती है। दोनों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर एक अच्छे संस्थान में नौकरी पाई है।
Vishwakarma Skill University: कुलपति डा. राज नेहरू ने उन्हें फील्ड में जाकर और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी, ताकि उनकी प्रगति के लिए राह और आसान हो सके। डा. राज नेहरू ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का प्रयास है कि हर विद्यार्थी को कोर्स पूरा होने से पहले ही प्लेसमेंट मिल जाए। उन्होंने बताया कि देश की बड़ी कंपनियां श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को चयनित कर रही हैं।
सभी विद्यार्थियों को अच्छे अवसर मिल रहे हैं
Vishwakarma Skill University: ऑफर लेटर प्राप्त करने के पश्चात कंचन ने कहा कि उनके जीवन का एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते उन्हें एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिल गई है। वह अपनी मेहनत के बल पर और आगे बढऩे के लिए अग्रसर रहेंगे। उत्कर्ष तिवारी ने भी नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई।
उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की छवि के कारण अच्छी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। इसलिए सभी विद्यार्थियों को अच्छे अवसर मिल रहे हैं। दोनों विद्यार्थियों ने कुलपति डा. राज नेहरू के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर डिप्टी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डा. विकास भदोरिया और उप निदेशक डा. वैशाली माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें