Wearing Burqa to Surrender: उत्तर प्रदेश में पुलिस का अपराधियों में डर, बुर्का पहनकर सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा आरोपी

Wearing Burqa to Surrender: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस का अपराधियों में कितना डर है. इस बात का अंदाजा इसको देखकर लगाया जा सकता है. हापुड़ में एक शख्स पुलिस से बचकर कोर्ट में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंच गया.

अपराधियों में पुलिस का खौफ साफ देखा जा सकता है, इसी के चलते दुष्कर्म का आरोपी पुलिस से बचकर कचहरी में सरेंडर करने पहुंच गया था, लेकिन उसकी चाल सफल हो पाती उससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया

Wearing Burqa to Surrender
Wearing Burqa to Surrender

हापुड़. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस का अपराधियों में कितना डर है. इस बात का अंदाजा इसको देखकर लगाया जा सकता है. हापुड़ में एक शख्स पुलिस से बचकर कोर्ट में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंच गया. लेकिन कचहरी में तैनात पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और पुलिसकर्मियों ने जब उसका बुर्का हटाया तो सभी हैरान रह गए.

Wearing Burqa to Surrender: दरअसल बुर्के के अंदर एक आरोपी था जो पुलिस के डर के चलते कचहरी में सरेंडर करने के लिए आया था. लेकिन उसकी यह चाल पुलिसकर्मियों के आगे नहीं चल सकी. पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के हत्थे चढ़ा

Wearing Burqa to Surrender: बताया जा रहा है कि आफताब नाम का आरोपी हापुड़ में मोती कॉलोनी का रहने वाला है. जिस पर रेप का मुकदमा चल रहा था. आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था और बार- बार पुलिस को गच्चा देकर छिपा था, लेकिन गुरुवार जब आरोपी बुर्का पहनकर कचहरी पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ा गया. फिलहाल हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

ऐसे पुलिस ने मारी बाज़ी

Wearing Burqa to Surrender: इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अशोक सिसोदिया का कहना है कि कचहरी के गेट पर एक व्यक्ति बुर्का पहनकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर आफताब पुत्र नसीम निवासी मोती कॉलोनी जो कि दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था का पता चला. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Terrorist Attack in Jammu: पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, पांच जवान हुए हैं शहीद

Fri Apr 21 , 2023
Terrorist Attack in Jammu: जम्मू- कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमले की जांच फ़ॉरेंसिक और आला अधिकारियों की टीम कर रही है. हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है बता दें कि आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता […]
Terrorist Attack in Jammu

Read This More