Pushpa 2 The Rule: ‘ पुष्पा 2’ में क्या होगा खास? फिल्म की कहानी पर बड़ा अपडेट आया सामने

Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म’ पुष्पा’ का सीक्वल’ पुष्पा द रूल’ अपने एलान के समय से ही सुर्खियों में बना हुआ है । इस पैन इंडिया मूवी का धमाकेदार टीजर बीते दिन आउट हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन फ्लावर के बजाए फायर लुक में धमाल मचाते नजर आए

अल्लू अर्जुन की फिल्म’ पुष्पा 2′ का धमाकेदार टीजर बीते दिन रिलीज हुआ । अब फिल्म की कहानी पर बड़ा अपडेट सामने आया है ।

Pushpa 2 The Rule
Pushpa 2 The Rule

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म’ पुष्पा’ का सीक्वल’ पुष्पा द रूल’ अपने एलान के समय से ही सुर्खियों में बना हुआ है । इस पैन इंडिया मूवी का धमाकेदार टीजर बीते दिन आउट हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन फ्लावर के बजाए फायर लुक में धमाल मचाते नजर आए । वहीं, अब इस फिल्म की कहानी को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद फैंस का बज हाई होना लाजमी है ।

पुष्पा 2′ में क्या खास?

Pushpa 2 The Rule: गौरतलब हो कि सात अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले’ पुष्पा 2′ का टीजर आउट हुआ । सुकुमार की इस मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म’ पुष्पा द रूल’ का टीजर’ पुष्पा कहां है?’ के टाइटल के साथ शुरू होता है । टीजर की शुरुआत में नजर आया कि हर जगह पुष्पा की तलाश होती है । इतना ही नहीं वीडियो को देख साफ हो गया कि’ पुष्पा द रूल’ में अल्लू अर्जुन का अलग और डबल रोमांचित करने वाला किरदार देखने को मिलेगा ।

पुष्पा द रूल’ की कहानी

Pushpa 2 The Rule: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो’ पुष्पा द रूल’ में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा । पहले पार्ट में पुष्पा ने शेखावत को धमकी दी थी कि शरीर पर वर्दी तो होगी लेकिन उसकी कोई नहीं सुनेगा ना उसकी इज्जत करेगा । वहीं, इसके दूसरे पार्ट में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा,

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

जिसमें देखने को मिलेगा कि गांववालों का भला करने वाले पुष्पा को पुलिस के जरिए जेल में डाले जाने और फिर उस पर गोलियां बरसाए जाने पर खूब बवाल मचेगा । पूरा गांव पुलिस प्रशासन के खिलाफ खड़ा हो जाएगा । पुष्पा के लिए मोर्चा खोला जाएगा और चारों तरफ दंगे होंगे ।

‘ पुष्पा द रूल’ में सितारे दिखाएंगे दमखम

Pushpa 2 The Rule: बता दें कि’ पुष्पा द रूल’ में भी अल्लू अर्जुन की रश्मिका मंदाना संग जोड़ी जमेगी । दूसरे पार्ट में’ श्रीवल्ली’ एक बच्चे की मां बनेंगी । इतना ही नहीं पुष्पा अपने दम पर एक बड़ा एम्पायर खड़ा कर लेगा, जिसके बाद चारों ओर उसके नाम की तूती बोलेगी । वहीं, जॉली रेड्डी जो पहले पार्ट में लगभग मौत के मुंह में पहुंच गया था, पूरी फुर्ती के साथ वापसी करेगा । इस मूवी में शीनू की पत्नी दक्षायनी उर्फ अनसुय्या भारद्वाज भी अपना दमखम दिखाएंगी ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Prevention of Corona: SDM जगदीश चंद्र ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए अधिकारियों की ली बैठक

Tue Apr 25 , 2023
Prevention of Corona: उपमंडलाधीश जगदीश चंद्र ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सोमवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। रतिया: उपमंडलाधीश जगदीश चंद्र ने कोरोना संक्रमण रोकथाम […]
Prevention of Corona

Read This More