Atiq Ahmed Murder: तीनों हमलावरों ने 10-10 लाख रुपए की एडवांस रकम लेकर किया था अतीक का मर्डर

Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड में नया अपडेट आया है. सूत्रों ने बताया कि हमलवारों को दोनों की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को एडवांस में 10- 10 लाख रुपए भी मिले थे.

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या में शामिल तीनों ही हमलावर एक- दूसरे को पहले से जानते थे. सनी और लवलेश की मुलाकात बांदा जेल में हुई थी, बाद में दोनों में दोस्ती हो गई, जबकि सनी और अरुण पहले से दोस्त थे और सनी ने ही लवलेश की अरुण से दोस्ती कराई थी.

 Atiq Ahmed Murder
Atiq Ahmed Murder

प्रयागराज. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड में नया अपडेट आया है. सूत्रों ने बताया कि हमलवारों को दोनों की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को एडवांस में 10- 10 लाख रुपए भी मिले थे.

Atiq Ahmed Murder: सूत्र ने बताया कि तीनों में से एक आरोपी मोहित उर्फ सनी जेल में ही हैंडलर के संपर्क में आया था, जहां उसे मर्डर की सुपारी दी गई थी. यह बात भी पता चली है कि हैंडलर ने ही तीनों को पिस्टल और कारतूस भी मुहैया कराए थे.

तीनों ही हमलावर एक- दूसरे को पहले से जानते थे

Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में लवलेश तिवारी( बांदा), मोहित उर्फ सनी( हमीरपुर) और अरुण मौर्य( कासगंज) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302( हत्या) और 307( हत्या के प्रयास) के अलावा आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रात में ही पकड़ कर घटना में प्रयुक्त असलहों को बरामद कर लिया था.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Atiq Ahmed Murder: सूत्रों के मुताबिक, तीनों ही हमलावर एक- दूसरे को पहले से जानते थे. सनी और लवलेश की मुलाकात बांदा जेल में हुई थी, बाद में दोनों में दोस्ती हो गई, जबकि सनी और अरुण पहले से दोस्त थे और सनी ने ही लवलेश की अरुण से दोस्ती कराई थी. अतीक( 60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सकीय जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी.

अतीक और अशरफ को गोली मारने (Atiq Ahmed Murder) वालों की कुंडली

शूटर नंबर 1 लवलेश तिवारी – अतीक को पहली गोली मारने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है और उसके खिलाफ गुंडागर्दी और झगड़े के 406 मुकदमें दर्ज हैं. लवलेश के पिता पेशे से ड्राइवर हैं और उसका परिवार किराए के मकान में रहता है. वह
2 साल बांदा जेल में कैद भी रहा है.

शूटर नंबर 2 अरुण मौर्या – अरुण मौर्या कासगंज के सोरो के कादरबाड़ी गांव का रहने वाला है. अरुण पर 3 से ज्यादा केस दर्ज हैं. 2014- 15 जीआरपी सिपाही की हत्या मामले में भी वह आरोपी है. इसी मामले में अरुण मौर्या उर्फ कालिया जेल जा चुका है.

शूटर नंबर 3 मोहित उर्फ सनी – सनी हमीरपुर का रहने वाला है और ऐसा शक है कि इसका संबंध किसी बड़े गैंग के साथ है. 6 माह पहले ही सनी जेल से बाहर आया था. उसने 12 साल पहले अपना घर छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि सनी सुंदर भाटी गैंग के लिए भी काम कर चुका है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Lovers Killed Husband: झांसी में पत्नी ने 4 प्रेमियों के साथ मिलकर की पति की हत्या, जानिये क्या है पूरा मामला

Mon Apr 17 , 2023
Lovers Killed Husband: झांसी में प्रेम प्रसंग के चलते पति की सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी पत्नी समेत उसके चार आशिकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया झांसी आमतौर पर आपने पति पत्नी के बीच एक प्रेमी के आने के बाद या […]
Lovers Killed Husband

Read This More