Bahadurgarh to Asoda Metro Rail: हरियाणा में बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। इस मेट्रो रेल लाइन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। रोहतक सांसद के अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता भीम सिंह प्रणामी के कार्यालय पर पहुंचे।
हरियाणा के बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार को सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसका काम जल्द ही शुरू होने वाला है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा ने लोगों को इस बात की जानकारी दी।
बहादुरगढ़: हरियाणा में बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। इस मेट्रो रेल लाइन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। रोहतक सांसद के अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता भीम सिंह प्रणामी के कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। अरविंद शर्मा ने इस मौके पर अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य के बारे में भी बताया।
बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी
मेट्रो लाइन को मिली मंजूरी
Bahadurgarh to Asoda Metro Rail: अरविंद शर्मा ने बताया कि बहादुरगढ़ से आसौदा गांव तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसका काम भी शुरू होने वाला है। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि वह इस मेट्रो लाइन परियोजना को सांपला शहर तक ले जाने की कोशिश में कर रहे हैं और अगले चरण में यह संभवत पूरा भी हो सकता है।
Bahadurgarh to Asoda Metro Rail: वहीं, नजफगढ़ से ढांसा बॉर्डर तक भी मेट्रो का काम उन्होंने जल्द शुरू होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की बहुत सारी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं और बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य भी जोरों से चल रहा है।
सांसद ने किसानों की समस्याएं सुनी
Bahadurgarh to Asoda Metro Rail: अरविंद शर्मा ने आगे बताया कि केंद्र की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने में लगी हुई है। जी-20 के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी का पूरा फोकस मेहमानों को भी मोटा अनाज परोसने पर था, जिससे छोटे किसान भी अच्छा मुनाफा कमा सके क्योंकि मोटा अनाज सिर्फ वही किसान पैदा करते है जिनके खेतों में सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाता है।
Bahadurgarh to Asoda Metro Rail: बता दें कि सांसद अरविंद शर्मा ने बहादुरगढ़ शहर के साथ-साथ चलो गांव की ओर अभियान के तहत कई गांव में दौरा किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें