Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out: गुरुग्राम गुरुग्राम-फरीदाबाद के बॉर्डर पर स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर

Estimated read time 1 min read

Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग के बाद आज यानी मंगलवार को गुरुग्राम गुरुग्राम-फरीदाबाद के बॉर्डर पर स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आग लग गई। सूचना मिलते ही 35 फायर ब्रिगेड को कर्मचारियों के साथ पटौदी, मानसेर, फरीदाबाद और गुरुग्राम से कम से कम 10 फायर टेंडर का गाड़ियां मौके पर भेजी गई।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर (Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out) आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं जो आग बुझाने में लगी हुई हैं।

Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out
Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out

गुरुग्राम: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग के बाद आज यानी मंगलवार को गुरुग्राम गुरुग्राम-फरीदाबाद के बॉर्डर पर स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आग लग गई। सूचना मिलते ही 35 फायर ब्रिगेड को कर्मचारियों के साथ पटौदी, मानसेर, फरीदाबाद और गुरुग्राम से कम से कम 10 फायर टेंडर का गाड़ियां मौके पर भेजी गई।फिलहाल, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि इस महीने लैंडफिल में आग लगने की यह चौथी घटना है।

Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out: कूड़े के पहाड़ में लगी आग को बुझाने में कुछ और घंटों का समय लगेगा। इस आग से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धुल और धुएं से उनको सांस लेने में भी मुसीबत झेलनी पड़ रही।

कनाडा में हुई इतिहास की सबसे दुस्साहसिक डकैती, पुलिस ने किए सबूत जब्त

मीथेन गैस के कारण लग सकती है आग-गुलशन कालरा

Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out: फायर सर्विस के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा ने बताया कि मीथेन गैस की वजह से आग लग सकती है क्योंकि साइट पर गैस की कंसंट्रेशन ज्यादा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। गर्मियों के दौरान लैंडफिल से आग लगने की घटना नियमित रूप से होती रहती हैं। अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है।

गाजीपुर लैंडफिल साइट की आग पर पाया काबू

Bandhwadi Landfillsite Fire Broke Out: इससे पहले दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम को भीषण आग लग गई थी। गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग से निकलने वाले जहरीले धुएं की वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, कचरे के विशाल पहाड़ से निकलने वाली गैस के कारण रविवार शाम में लैंडफिल में भीषण आग लग गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author