Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) आज भोपाल दौरे पर रहेंगे । इस दौरान वह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
पीएम मोदी आज 11वीं वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं । देश में अभी 10 अलग- अलग रूट्स पर वंदे भारत दौड़ रही हैं । भोपाल से चलने वाली इस वंदे भारत से लोगों को काफी राहत मिलेगी । लोगों को इस वंदे भारत का काफी लंबे समय से इंतजार था ।
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) आज भोपाल दौरे पर रहेंगे । इस दौरान वह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन( Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन( Vande Bharat Train) को रवाना करेंगे ।
ट्रेन का नियमित संचालन तीन अप्रैल से होगा
Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री( Prime Minister Narendra Modi) आज 11वीं वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने वाले हैं । इस ट्रेन का नियमित संचालन तीन अप्रैल से होगा । हालांकि सीट के लिए बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी ।
शनिवार को ये ट्रेन( Vande Bharat Train) भोपाल से चलकर रात आठ बजे आगरा छावनी स्टेशन पर पहुंचेगी । रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर हर दिन चलेगी । देश में अबतक 10 वंदे भारत अलग- अलग रूट्स पर दौड़ रही हैं ।
इन रास्तों पर दौड़ रहीं वंदे भारत
Vande Bharat Train: मौजूदा समय में भारत में 10 वंदे भारत पटरियों पर दौड़ रही हैं । इनमें मुंबई से गांधीनगर, वाराणसी से नई दिल्ली, माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, सोलापुर से मुंबई, शिरडी से मुंबई, बिलासपुर से नागपुर, मैसूर से चेन्नई,
बिना टिकट वाले बच कर रहे, इस महिला रेलकर्मी से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना!
विशाखापट्नम से सिकंदराबाद, नई दिल्ली से अंदौरा और न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा शामिल हैं । वंदे भारत ट्रेनों से लोगों का सफर काफी आसानी हो गया है । अब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में पहले के मुकाबले काफी कम समय लग रहा है ।
साल 2019 में चली थी पहली वंदे भारत
Vande Bharat Train: पहली वंदे भारत एक्सप्रेस साल 2019 में चली थी । यह नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई थी । दूसरी वंदे भारत नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलाई गई थी । तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पिछले साल मुंबई और अहमदाबाद के बीच शुरू की गई थी ।
चौथी वंदे भारत दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच चलाई गई थी । पांचवीं वंदे 11 नवंबर, 2022 को मैसूर और चेन्नई के बीच चलाई गई । छठी वंदे भारत महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीगढ़ के बिलासपुर के बीच चलाई गई । इसके बाद हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापटट्नम के लिए वंदे भारत चलाई गई ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें