BJP Legislature Party Meeting: पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग, नायब सैनी ही होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

Estimated read time 1 min read

BJP Legislature Party Meeting: हरियाणा में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर आज बुधवार को बीजेपी ने पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की है। बैठक में नायब सैनी को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है।

हरियाणा में आज बुधवार को बीजेपी ने पंचकूला में भाजपा दफ्तर (BJP Legislature Party Meeting) पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग हुई। इस बैठक में हरियाणा के सीएम के तौर पर नायब सैनी के नाम पर मुहर लगी।

BJP Legislature Party Meeting
BJP Legislature Party Meeting

हरियाणा: हरियाणा में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर आज बुधवार को बीजेपी ने पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की है। बैठक में नायब सैनी को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। इसके बाद अब आज ही सरकार बनाने का दावा किया जाएगा और कल गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को शपथग्रहण समारोह होगा।

नायब सैनी ही होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री

BJP Legislature Party Meeting: हरियाणा विधायक दल की बैठक में नायब सैनी को ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया। नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे। नायब सैनी के नाम का ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। नायब सैनी कल गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक

BJP Legislature Party Meeting: पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे।

बिश्नोई गैंग ने नहीं की बाबा सिद्दीकी की हत्या, केस में नया खुलासा

पंचकूला पहुंचे अमित शाह और मोहन यादव

BJP Legislature Party Meeting: हरियाणा में विधायक दल की बैठक के लिए अमित शाह और मोहन यादव पंचकूला पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक शुरू होगी और फिर हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुहर लगाएंगे। विधायक दल की बैठक में मंत्रियों और सरकार के गठन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बता दें कि केंद्र की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक बनाया है।

विधायक दल की बैठक

BJP Legislature Party Meeting: विधायक दल की बैठक पर जींद से भाजपा विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि सभी खुश हैं कि चुनाव सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ा गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि अगले सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। वहीं, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पार्टी के सभी विधायकों को 16 और 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रहने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।

बता दें कि हरियाणा में 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह कार्यक्रम पंचकुला के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की भी संभावना है। वहीं, बीजेपी की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author