Shot Dead in Wedding: शादी के बीच फायरिंग से बहन की डोली संग उठी भाई की अर्थी, जाने क्या है मामला

Estimated read time 1 min read

Shot Dead in Wedding: प्रशासन के द्वारा लगातार सतर्क किए जाने के बाद भी शादियों में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं । प्राय देखा जाता है कि फायरिंग के चलते किसी न किसी की मौत हो जाती है

ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुराना हैबतपुर नामक गांव है । वहां के मैरिज होम में मंगलवार की रात को वहां पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था । इसी दौरान झगड़ा शुरू हो गया और फिर(Shot Dead in Wedding) फायर झोंक दिया गया ।

Shot Dead in Wedding
Shot Dead in Wedding

प्रशासन के द्वारा लगातार सतर्क किए जाने के बाद भी शादियों में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं । प्राय देखा जाता है कि फायरिंग के चलते किसी न किसी की मौत हो जाती है । इस बार मामला सामने आया है नोएडा के हैबतपुर गांव से ।

Shot Dead in Wedding: यहां पर मंगलवार को विवाह के दौरान पूरा मैरिज हॉल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा । बात उठी तो मौके पर झगड़ा होने लगा और इसी दोबारा हुई फायरिंग में दुल्‍हन के भाई की मौत हो गई । वारदात के बाद पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई और अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

ये है पूरा मामला

Shot Dead in Wedding: ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुराना हैबतपुर नामक गांव है । वहां के मैरिज होम में मंगलवार की रात को वहां पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था । इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और फिर फायर झोंक दिया गया । तभी एक गोली दुल्‍हन के भाई तविस यादव( 16 वर्ष) को लग गई और मौके पर उसकी मौत हो गई ।

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

बताया जाता है कि घटना जिस समय हुई उस समय सुबह पांच बज था और विदाई का कार्यक्रम चल रहा था । तभी तविस के मामा छोटे लाल और धर्मेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । कहासुनी इस कदर होने लगी कि राइफल बाहर आ गईं । मौके की गंभीरता को समझते हुए तविस दोनों के बीच समझौता कराने में लग गया और इसी दौरान धर्मेंद्र ने एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए ।

तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया

Shot Dead in Wedding: पुलिस ने बताया है कि फायरिंग के दौरान तविस की मौत हो गई । उसके बाद से ही धर्मेंद्र गायब है और उसकी तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया है । हालांकि मैरिज होम के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं । डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी धर्मेंद्र को टीमें गिरफ्तार कर लेंगी और घटना में प्रयुक्‍त हुआ हथियार भी जब्त होगा ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author