Canada Stopped Visa Service: कनाडा ने रोकी बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में वीजा सर्विस, सिर्फ दिल्ली में सेवाएं रहेंगी जारी

Estimated read time 1 min read

Canada Stopped Visa Service: पिछले महीने से कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में तनाव आ गया है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर भारत से कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. तनाव के बीच कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है.

पिछले महीने से ही भारत और कनाडा का रिश्ता बेपटरी हो चुका है. वहीं खबर है कि कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. साथ ही कनाडा ने बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में वीजा और व्यक्तिगत कांसुलर सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित(Canada Stopped Visa Service) कर दिया है.

Canada Stopped Visa Service
Canada Stopped Visa Service

पिछले महीने से कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में तनाव आ गया है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर भारत से कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. तनाव के बीच कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. साथ ही कनाडा ने बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में वीजा और व्यक्तिगत कांसुलर सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

Canada Stopped Visa Service: TOI के अनुसार वीजा की चाहत रखने वाले लोगों को अब दिल्ली जाकर वीजा प्रोसेसिंग करवाना होगा. बता दें कि भारत ने लगभग एक महीने पहले कनाडा में वीजा प्रक्रिया निलंबित कर दी थी. 19 अक्टूबर को अपडेट की गई भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा ने कहा ‘कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के संदर्भ में, पारंपरिक मीडिया और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति विरोध प्रदर्शन और कुछ नकारात्मक भावनाएं हैं.’

कनाडा के ट्रैवल एडवाइजरी

Canada Stopped Visa Service: कनाडा के ट्रैवल एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि ‘कनाडा विरोधी प्रदर्शनों सहित प्रदर्शन हो सकते हैं और कनाडाई लोगों को धमकी या उत्पीड़न का शिकार होना पड़ सकता है.’ साथ ही कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा है.

इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए भारत का खास संदेश, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

वही कनाडा के एक पूर्व राजनयिक ने कहा कि भारत द्वारा कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहना कोई सामान्य घटना नहीं है. पिछले 40 या 50 वर्षों में इस तरह की किसी घटना के बारे में मुझे याद नहीं है. पिछले 40 या 50 वर्षों में इस तरह की किसी घटना के बारे में मुझे याद नहीं है जहां ऐसा कुछ हुआ हो.

क्या बोली कनाडा की विदेश मंत्री

Canada Stopped Visa Service: कनाडा की विदेश मंत्री जोली ने कहा ‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि भारत ने 21 कनाडाई राजनयिकों को छोड़कर अन्य सभी की राजनयिक छूट 20 अक्टूबर के बाद खत्म करने की योजना से हमें अवगत करा दिया है. राजनयिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने भारत से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है. इसका मतलब है कि भारत में रह रहे 41 राजनयिक और उनका परिवार भारत छोड़ चुके हैं.’

मालूम हो कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देश के बीच राजनयिक विवाद और बढ़ गया. निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद ट्रूडो की हत्या के कुछ घंटे बाद 18 सितंबर को भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच ‘संभावित संबंध’ के दावे को भारत ने ‘बेतुका’ बताकर खारिज कर दिया था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author