TT Pushed Woman from Train: हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर चलती ट्रेन से टीटीई ने एक महिला को धक्का दे दिया. महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और पैर और कूल्हे में भी फैक्चर आया है.
भावना के मुताबिक, जब झेलम एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर रुकी तो उसके सामने एसी-1 का कंपार्टमेंट था और वह गलती से इसमें चढ़ गई. भावना का कहना है कि कंपार्टमेंट पर मौजूद टीटीई ने पहले उसकी टिकट मांगी और जब जनरल क्लास की टिकट देखी तो उसे धमकाते (TT Pushed Woman from Train) हुए ट्रेन से उतरने के लिए कहा. लेकिन तब तक ट्रेन चल चुकी थी.
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर चलती ट्रेन से टीटीई ने एक महिला को धक्का दे दिया. महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और पैर और कूल्हे में भी फैक्चर आया है. फिलहाल. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी टीटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ट्रेन से दे दिया धक्का
TT Pushed Woman from Train: जानकारी के अनुसारं, चौंका देने वाला यह मामला फरीदाबाद का है. यहां पर गलती से झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला चढ़ गई. इस पर महिला को टीटी ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ टीटीई के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी
29 फरवरी का है मामला
TT Pushed Woman from Train: महिला अस्पताल में भर्ती है. उसकी पहचान फरीदाबाद की रहने वाली भावना के तौर पर हुई है. भावना का कहना है कि 29 फरवरी का यह मामला है. वह पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए झांसी जा रही थी. उसने जनरल क्लास की टिकट ली हुई थी और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी.
ट्रेन से उतरने के लिए कहा
TT Pushed Woman from Train: भावना के मुताबिक, जब झेलम एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर रुकी तो उसके सामने एसी-1 का कंपार्टमेंट था और वह गलती से इसमें चढ़ गई. भावना का कहना है कि कंपार्टमेंट पर मौजूद टीटीई ने पहले उसकी टिकट मांगी और जब जनरल क्लास की टिकट देखी तो उसे धमकाते हुए ट्रेन से उतरने के लिए कहा. लेकिन तब तक ट्रेन चल चुकी थी. इस पर उसने टीटीई से अनुरोध किया कि वह अगले स्टेशन पर वह उतर जाएगी.
ट्रेन से धक्का दे दिया
TT Pushed Woman from Train: भावना के मुताबिक उसने जुर्माना अदा करने की बात भी कही. लेकिन ना जाने क्यों टीटीई ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गई.उसे छोड़ने के लिए उसकी बेटी आई थी और बेटी और अन्य लोगों ने उसे जैसे तैसे बचाया. उसके शरीर में कई फैक्चर हुए हैं. फिलहाल, भावना ईएसआई अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. भावना अब अपने लिए इंसाफ की गुहार लगा रही है. उसके मुताबिक, डॉक्टर के मुताबिक वो अगले 5 से 6 महीने वह बिस्तर से नहीं उठ पाएगी.
मामले की जांच की जा रही है
TT Pushed Woman from Train: जीआरपी एसएचओ राजपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर उन्होंने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. उनके मुताबिक जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें