Chandigarh New Mayor: चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार ने संभाला कार्यभार, बीजेपी में बढ़ी बेचैनी

Estimated read time 1 min read

Chandigarh New Mayor: चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टलने के एक दिन बाद आखिरकार नए मेयर कुलदीप कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मेयर चुने जाने पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया, वहीं आने वाले चुनाव में भी इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई।

चंडीगढ़ के नए मेयर (Chandigarh New Mayor) कुलदीप कुमार ने आखिरकार कार्यभार संभाल लिया है। उनकी गैरहाजिरी के चलते कल सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टल गया था। अब उनके कार्यभार संभालने से बीजेपी के खेमे में बेचैनी बढ़ना लाजमी है।

Chandigarh New Mayor
Chandigarh New Mayor

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टलने के एक दिन बाद आखिरकार नए मेयर कुलदीप कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मेयर चुने जाने पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया, वहीं आने वाले चुनाव में भी इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई। कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तय प्रक्रियाओं के तहत कराया जाएगा।

Chandigarh New Mayor: चंडीगढ़ के निवनियुक्त मेयर कुलदीप कुमार का कल बेसब्री से इंतजार हो रहा था। दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए 27 फरवरी की तिथि तय की थी। लेकिन चुनाव से एक दिन पहले ही कुलदीप कुमार अचानक गायब हो गए थे। बाद में पता चला कि वे लुधियाना में अपनी बहन का हाल चाल पूछने के लिए गए हैं, जो कि हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के दिन चंडीगढ़ पहुंच जाऊंगा, लेकिन वो शाम तक नहीं पहुंचे। यही नहीं, इससे पूर्व भी कुलदीप कुमार कार्यभार संभालने से बचते रहे।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद संभाला कार्यभार

Chandigarh New Mayor: पंजाब हाई कोर्ट ने जब कल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कुलदीप कुमार के नाम का जिक्र किया और पूछा कि उन्होंने कार्यभार अभी तक क्यों नहीं संभाला है, तो कोर्ट को अवगत कराया गया कि वे किन्हीं कारणों से कार्यभार नहीं संभाल पाए हैं, लेकिन जल्द आकर अपनी कुर्सी संभाल लेंगे। कोर्ट ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया था कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए तमाम आपत्तियों का समाधान करते हुए नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी करें। इसके बाद कोर्ट ने कुलदीप कुमार को 28 फरवरी को कार्यभार संभालने और 4 मार्च को चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद आज सुबह कुलदीप कुमार अपने कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाल लिया।

बीजेपी के खेमे में बढ़ी बेचैनी

Chandigarh New Mayor: चंडीगढ़ नगर निगम में अब बीजेपी बहुमत में है, लेकिन डर है कि कहीं कोई पार्षद दूसरे गुट में न चला जाए। विशेषकर आप छोड़कर बीजेपी में जाने वाले तीन पार्षदों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यही कारण है कि इन तीनों पार्षदों के साथ बीजेपी के पार्षदों को भी पंचकूला और मोरनी के रिजॉर्ट्स में रखा गया। कल चुनाव के दिन बीजेपी के सभी पार्षद नगर निगम कार्यालय पहुंच गए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का कोई भी पार्षद नहीं आया। आप-कांग्रेस गठबंधन चाहता है कि इस चुनाव को कुछ दिन के लिए टाला जाए ताकि परिस्थितियों को अपने पक्ष में लाया जाए। यही कारण है कि कुलदीप कुमार के कार्यभार संभालने से बीजेपी में बेचैनी बढ़ना तय है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author