Chhattisgarh Bus Accident: अंबिकापुर से रायपुर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह बस कोयला लोड किए हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस बेलतरा के पास हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बिलासपुर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त बीजेपी कार्यकर्ता अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ.
रायपुर: अंबिकापुर से रायपुर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह बस कोयला लोड किए हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद चीख- पुकार मच गई.
Chhattisgarh Bus Accident: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बस हादसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया. सीएम बघेल ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के लिए 4- 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई
Chhattisgarh Bus Accident: बिलासपुर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से बीजेपी कार्यकर्ता रायपुर जा रहे थे. कार्यकर्ताओं की बस बेलतरा के पास पहुंची थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ. इस दौरान अधिकतर कार्यकर्ता नींद में थे. बताया जा रहा है कि हादसा होते ही चीख- पुकार मच गई. हादसे वाली बस के पीछे एक और यात्री बस आ रही थी. उसमें सवार लोगों ने घायलों की मदद की.
सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती
दूसरी ओर, हादसे की सूचना मिले ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां जांच के बाद डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर किया. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए. अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर किया गया है.
हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
Chhattisgarh Bus Accident: हादसे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे.
3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. मैं बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4- 4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं. प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं.
महेंद्रगढ़ में भी हादसा
Chhattisgarh Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जा रहे बीजेपी नेताओं की कार 7 जुलाई को दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के बाद कार में सवार सभी 6 कार्यकर्ता घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब बीजेपी नेताओं की कार केंदा घाटी के पास करीआम पहुंची. यहां उनकी कार के टायर फट गया. टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें