CM Bhagwant Mann Daughter: बेटे को CM हाउस से निकाला, मां को भी किया प्रताड़ित… सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप

Estimated read time 1 min read

CM Bhagwant Mann Daughter: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने पिता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान ने आरोप लगाया कि आप नेता ने उनकी मां और अपनी पूर्व पत्नी को भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, उनकी और उनके भाई की उपेक्षा की.

सीरत कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. हालांकि सीएम भगवंत मान की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उधर आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

CM Bhagwant Mann Daughter
CM Bhagwant Mann Daughter

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने पिता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान ने आरोप लगाया कि आप नेता ने उनकी मां और अपनी पूर्व पत्नी को भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, उनकी और उनके भाई की उपेक्षा की और यहां तक कि रात में उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाल दिया.

CM Bhagwant Mann Daughter: सीरत कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. हालांकि सीएम भगवंत मान की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उधर आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इसे मान से जुड़ा निजी मामला मानती है और उसने कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है.

सोनिया गांधी आज मना रही हैं 77वां जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

‘पापा कहलाने का अधिकार खो चुके मिस्टर मान’

CM Bhagwant Mann Daughter: सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान इस वीडियो में कहती सुनी जा सकती हैं, ‘मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी हूं. सबसे पहले, मैं इस वीडियो में यह स्पष्ट कर रही हूं कि मैं उन्हें मिस्टर मान या सीएम साहब के रूप में संदर्भित करूंगी, क्योंकि वह मुझसे पापा कहलाने का अधिकार बहुत पहले ही खो चुके हैं.’ सीरत ने साथ ही स्पष्ट किया कि यह वीडियो बनाने के पीछे उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है.

सीएम मान की 23 वर्षीय बेटी को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यह वीडियो बनाने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि मैं चाहती हूं कि हमारी कहानी भी दुनिया के सामने आए. आज तक, लोगों ने जो कुछ भी सुना है वह सीएम साहब से है और उसी के कारण, जो बातें हमें सुननी और झेलनी पड़ीं… हम उनका वर्णन भी नहीं कर सकते.’

‘हमनें चुप रहना ही चुना ’

CM Bhagwant Mann Daughter: वह कहती हैं, ‘आज तक, मेरी मां ने चुप रहना ही चुना है और हम, उनके बच्चे भी कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझ लिया गया. उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि हमारी चुप्पी के कारण ही वह इस पद पर (सीएम पद) बैठे हैं.

वह आगे कहती हैं, ‘एक मौके पर, उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्हें यह बहाना बनाकर बाद में जाने का कहा कि वह रात में वहां नहीं रुक सकते. जो व्यक्ति अपने बच्चों की ज़िम्मेदारी नहीं उठा सकता, वह पंजाब के लोगों की ज़िम्मेदारी कैसे उठा सकता है?’

भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मां ने यह भी कहा कि पंजाब सीएम शराब पीकर गुरूद्वारे जाने, शराब पीकरऔर विधानसभा में जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका भाई पिछले साल दो बार मान से मिलने गया था, लेकिन मान ने उसे सीएम आवास में जाने नहीं दिया.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author