Constable Found Dead: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कलेक्टर कार्यालय परिसर के वीवीएम और वीवीपेट वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कांस्टेबल की मौत सीने में गोली लगने से हुई है. यह आत्महत्या है या हत्या उसकी जांच की जा रही है.
कोरबा में पुलिस कांस्टेबल की सीने में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक कलेक्टर कार्यालय परिसर के वीवीएम और वीवीपेट वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात था. उसका शव ड्यूटी पर रहते हुए वहीं मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में कलेक्टर कार्यालय परिसर के वीवीएम और वीवीपेट वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कांस्टेबल की मौत सीने में गोली लगने से हुई है. यह आत्महत्या है या हत्या उसकी जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 28 साल का कांस्टेबल ललित सोनवानी पुलिस लाइन में पोस्टेड था.
पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प
Constable Found Dead: पिछले कुछ समय से वह कलेक्टर कार्यालय परिसर के वीवीएम और वीवी पेट वेयर हाउस में ड्यूटी कर रहा था. सोमवार को भी वह दोपहर 02 बजे से रात 08 की शिफ्ट में वेयर हाउस में ड्यूटी पर था. दोपहर 02 बजे ललित सोनवानी ड्यूटी पर पहुंचा था. रात 08 बजे जब आरपीएफ का कांस्टेबल ललित सोनवानी की जगह ड्यूटी के लिए वेयर हाउस पहुंचा तो देखा कि ललित सोनवानी गार्ड रूम में मृत हालत में पड़ा हुआ है.
6 अक्टूबर तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
उसने तत्काल इस बात की सूचना अपने अधिकारी को दी. इसके बाद आरपीएफ ने घटना की जानकारी पुलिस लाइन के प्रभारी आरआई अनथराम पैकरा को दी. पैकरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस थाना सिविल लाइन को घटना से अवगत कराया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
फिलहाल घटना के सम्बंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार
Constable Found Dead: जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना जांजगीर चाम्पा जिले के निवासी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. गार्ड रूम को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है. शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम मृतक के परिजनों के कोरबा आने के बाद मंगलवार को किया जाएगा. पुलिस ने फिलहाल घटना के सम्बंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया हैय जांच के बाद पूरी जानकारी देने की बात कही गई है.
मृत कांस्टेबल ललित सोनवानी का मौसेरा भाई सत्यनारायण कुर्रे कलेक्टर कार्यालय में चौकीदार है. उसने बताया कि उसके मौसा ने फोन पर उसे जानकारी दी कि ललित सोनवानी को गोली लग गई है. वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि ललित के सीने में गोली लगी है और उसकी मौत ही चुकी है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें