Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents: पानीपत में साइबर ठगी का बड़ा मामला, बीमा कंपनी के एजेंट बनकर लूटे 67 लाख रुपये

Estimated read time 1 min read

Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents: हरियाणा के पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बीमा कंपनी के अधिकारी बनकर 67 लाख रुपये ठग लिए। बताया गया की पीड़ित ने अपना बीमा बंद करवा दिया था। उसे 14 लाख रुपए मिलने थे।

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बीमा कंपनी के एजेंट बनकर 67 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents
Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents

पानीपत: हरियाणा के पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बीमा कंपनी के अधिकारी बनकर 67 लाख रुपये ठग लिए। बताया गया की पीड़ित ने अपना बीमा बंद करवा दिया था। उसे 14 लाख रुपए मिलने थे। लेकिन, साइबर ठगों ने उसे फोन पर अपने जाल में फंसाया और कई बार फोन और मैसेज कर के लाखों की राशि हड़प ली। ठगों ने सभी राशि रिफंडेबल बताई थी। लेकिन, लगातार रुपये जाते देख व्यक्ति रशीद कुमार को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

वॉट्सऐप पर हुई थी बातचीत

Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents: साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में रशीद कुमार ने बताया कि वह न्यू विकास नगर, तहसील कैंप का रहने वाला है। उसने साल 2018 में एक बीमा कंपनी से बीमा करवाया था, जिसे उसने 2022 में बंद करवा दिया था। उसके पास लगभग 14 लाख रुपये बीमा कंपनी से आने वाले थे। वहीं 15 दिसंबर को उसके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents: जिस पर मोहन पाठक नामक व्यक्ति ने खुद को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का रीजनल का मैनेजर बताते हुए अपनी ID भेजकर उसे कहा कि आपका मैक्स पॉलिसी के तहत जो पैसा आना था, वो उनकी कंपनी में मर्ज हो गया। उसने दोनों पॉलिसियों का पैसा रिफंड करने का लालच देकर बैंक खाते का डिटेल ले लिया और रशीद ने ऑनलाइन एक फॉर्म भी भर दिया।

ऑनलाइन मांगे जा रहे थे पैसे

Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents: 16 दिसंबर को उसे फिर एक मैसेज आया। इसमें ठग ने उससे 11 लाख रुपये की मांग की और कहा कि उसे यह राशि वापस दे दी जाएगी। रशीद ने मांगी गई राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। 26 दिसंबर को अखिलेश पटेल नाम के व्यक्ति ने IGMS फंड मैनेजर बताते हुए रशीद को ई-मेल भेजी, जिसमें उसने बीमा राशि 36 लाख 72 हजार 615 रुपये की फाइल तैयार होने की जानकारी दी।

Cyber ​​​​Thugs as Insurance Agents: इसके बाद उसने भी अलग-अलग बातों में फसाकर उससे 11 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 27 दिसंबर को उसकी कुल 57 लाख की रकम तैयार होने की बात कह कर टीसीएस की 15 लाख फीस मांगी। जो उसे वापस भी करने की बात कही थी। इस तरह से साइबर ठगों ने रशीद से कई बार में लगभग 67 लाख रुपये की ठगी कर ली।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author