PM Gati Shakti Plan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर आया बड़ा अपडेट, किन-किन राज्यों को पहुंचेगा फायदा

Estimated read time 1 min read

PM Gati Shakti Plan: केंद्र की मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए साल 2022 में ‘पीएम गति शक्ति योजना’ , लेकर आई थी. इसके जरिए केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के साझा प्रयास से देश की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की कवायद शुरू की गई थी. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र जैसे राज्य और केद्र शासित प्रदेशों को फिलहाल इस योजना से सीधे लाभ मिलेगा.

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र जैसे राज्य और केद्र शासित प्रदेश को इस योजना से सीधे लाभ मिलेगा. केंद्रीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में इन राज्यों में विकसित किए जा रहे 5 एक्सप्रेसवे के बारे में जानकारी साझा किया है.

PM Gati Shakti Plan
PM Gati Shakti Plan

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए साल 2022 में ‘पीएम गति शक्ति योजना’ (PM Gati Shakti Plan) , लेकर आई थी. इसके जरिए केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के साझा प्रयास से देश की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की कवायद शुरू की गई थी. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र जैसे राज्य और केद्र शासित प्रदेशों को फिलहाल इस योजना से सीधे लाभ मिलेगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी इस योजना के तहत बन रही है. केंद्रीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में इन राज्यों में बन रहे 5 एक्सप्रेसवे को लेकर जानकारी दी है.

PM Gati Shakti Plan: नितिन गडकरी ने लिखित जवाब में कहा है कि मोदी सरकार ‘पीएम गति शक्ति योजना’ से देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश लगातार कर रही है. पीएम गति शक्ति मिशन 100 लाख करोड़ की योजना है, जिसे पूरे देश में लागू होना है. इस योजना का उद्देश्य लॉजिस्टिक्स पर आने वाले खर्च को कम करना, कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी को बढ़ाना और सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने में लगने वाले समय को कम करना है.

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर आया बड़ा अपडेट

PM Gati Shakti Plan: इस योजना के तहत 1386 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का काम आंशिक रूप से पूरा हो गया है. हाल ही में दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का अहमदाबाद से भरुच तक का हिस्‍सा शुरू हुआ है. इसके बाद सूरत से वलासाड तक का हिस्‍सा इस साल जून तक तैयार हो जाएगा. पूरी एक्‍सप्रेसवे तैयार होने का समय दिसंबर 2024 रखा है. इस एक्‍सप्रेसवे के माध्‍यम देश की राजधानी दिल्‍ली और आर्थिक राजधानी मुंबई को बेहतर सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा. दिल्‍ली-मुंबई का 24 घंटे का सफर 12 घंटे में पूरा होगा.

इन राज्यों को पहुंचेगा फायदा

PM Gati Shakti Plan: पीएम गति शक्ति मिशन के तहत अहमदाबाद-धोलेरा 109 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद गुजरात के अहमदाबाद से धोलेरा सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. बेंगलुरू-चेन्नई के बीच 262 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो चुका है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई शहरों को इस प्रोजेक्ट का पूरा होने पर लाभ मिलेगा. इसी तरह 669 किलोमीटर दिल्ली-अमृतसर-कटरा राजमार्ग पर काम तेजी से चल रहा है. इसके बन जाने से हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है. यूपी के कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के बीच 63 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर भी काम तेजी से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट का पूरा होने पर लखनऊ से कानपुर आने जाने में 40 मिनट से भी कम समय लगेगा.

पीएम गति शक्ति मिशन से आर्थिक ढांचा होगा मजबूत

PM Gati Shakti Plan: देश में पीएम गति शक्ति मिशन के तहत अभी 2489 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम लगभग पुरा हो चुका है. साल 2022 में पीएम गति शक्ति मिशन पर केंद्र सरकार ने 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया था. इस रकम के जिरए केंद्र सरकार देश की बुनियादी ढांचा क्षेत्र को और मजबूत करने का प्लान बताया था.

गौरतलब है कि मोदी सरकार के राष्ट्रीय मास्टर प्लान में सड़क, रेल, हवाई अड्डा, बंदरगाह, सार्वजनिक परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक ढांचे को 7 इंजन कहा गया है. पीएम गति शक्ति मिशन के तहत केंद्र सरकार लॉजिस्टिक कॉस्ट कम करने का प्लान बनाया गया था, उसी पर काम चल रहा है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author