Teenager Dead in Faridabad: डॉक्टर ने किशोर को मृत बताकर, परिजनों को दिया किसी लावारिस किशोर का शव, श्मशान में चेहरा देखकर चौंके परिजन

Estimated read time 1 min read

Teenager Dead in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में बादशाह खान अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस से परिजनों को किसी लावारिस किशोर का शव सौंप दिया। परिवार वाले जब शव को लेकर शमशान पहुंचे तो सच्चाई सामने आई कि यह तो किसी और का शव है। यह देख परिजन चौंक गए। इसके बाद इस मामले की सूचना पल्ला थाना पुलिस को दी गई।

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने पीड़ित परिजनों को युवक का शव सौंप दिया। श्मशान ले जाने के बाद ऐसी सच्चाई सामने आई, जिससे पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़िये पूरा मामला..

Teenager Dead in Faridabad
Teenager Dead in Faridabad

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बादशाह खान अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस से परिजनों को किसी लावारिस किशोर का शव सौंप दिया। परिवार वाले जब शव को लेकर शमशान पहुंचे तो सच्चाई सामने आई कि यह तो किसी और का शव है। यह देख परिजन चौंक गए। इसके बाद इस मामले की सूचना पल्ला थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में लिया और दोबारा बादशाह खान अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया।

रेहड़ी वाले ने दी थी जानकारी

Teenager Dead in Faridabad: धीरज नगर में रहने वाले रमाकांत ने बताया कि उसका बेटा आकाश घर से अचानक लापता हो गया था। वह अपने बेटे की तलाश कर रहे थे। तभी किसी रेहड़ी वाले ने उन्हें बताया की एक किशोर का सड़क पर रात को एक्सीडेंट हुआ था। पानी के टैंकर ने उसे टक्कर मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह सुनकर रमाकांत पल्ला थाना पहुंचे और पूछताछ की। वहां पुलिस ने उसे बताया कि हां एक एक्सीडेंट हुआ था और किशोर के शव को बादशाह खान अस्पताल में रखवाया गया है। उसी समय पुलिस ने रमाकांत को मोबाइल में एक फोटो भी दिखाई थी। चेहरे पर खून होने की वजह से रमाकांत उसकी ठीक प्रकार से पहचान नहीं कर सका। इसके बाद वह बादशाह खान अस्पताल में पहुंचे।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

रमाकांत ने लगाया डॉक्टर पर आरोप

Teenager Dead in Faridabad: रमाकांत का कहना है कि उन्होंने अपने मोबाइल में बेटे की फोटो डॉक्टर को दिखाई थी। तब डॉक्टर ने उनसे कहा था कि हां इसी किशोर का एक्सीडेंट हुआ है और अंदर शव रखा हुआ है। आरोप है कि डॉक्टर ने रमाकांत को पोस्टमार्टम हाउस के अंदर रखे शव का चेहरा नहीं दिखाया था। इसके बाद रमाकांत शव को लेकर उसके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान लेकर गए। यहां जब शव के ऊपर से कपड़ा हटाए तो पता लगा कि यह उनका बेटा नहीं है।

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

Teenager Dead in Faridabad: पुलिस की लापरवाही के कारण यह गफलत हुई, उन्होंने शव की शिनाख्त ठीक प्रकार से नहीं कराई। वहीं, परिवार वाले अब अस्पताल के संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके जिंदा बेटे को मृत बताकर उन्होंने गलत किया। इससे उनका परिवार काफी परेशान और दुखी रहा। उन्होंने अपने बेटे को ढूंढने की भी मांग की है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author