Dr B R Ambedkar Birth Anniversary: भारत को आज मिल जाएगा डॉक्टर अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति का तोहफा, तेलंगाना के CM करेंगे उद्घाटन

Estimated read time 1 min read

Dr B R Ambedkar Birth Anniversary: भारत के संव‍िधान न‍िर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्‍म द‍िवस( Ambedkar Jayanti) पर आज 14 अप्रैल को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.

तेलंगाना के हुसैनसागर के तट पर बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्‍बेडकर की 125 फीट ऊंची प्रत‍िमा को तैयार क‍िया गया है. मूर्ति का वजन 474 टन है, जबकि 360 टन स्टेनलेस स्टील का उपयोग मूर्ति की आर्मेचर संरचना के निर्माण के लिए किया गया था. वहीं मूर्ति की ढलाई के लिए 114 टन कांस्य का उपयोग किया गया था. इस प्रत‍िमा को अब तक देश की सबसे ऊंची प्रत‍िमा होने का दावा क‍िया गया है.

Dr B R Ambedkar Birth Anniversary
Dr B R Ambedkar Birth Anniversary

हैदराबाद भारत के संव‍िधान न‍िर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर( Dr B R Ambedkar Birth Anniversary) के जन्‍म द‍िवस( Ambedkar Jayanti) पर आज 14 अप्रैल को तेलंगाना( Talengana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव( Talengana CM KCR) उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.

Dr B R Ambedkar Birth Anniversary: इस प्रत‍िमा को हुसैनसागर के तट पर स्‍थाप‍ित क‍िया गया है. इस प्रत‍िमा के भव्य स्तर पर लोकार्पण क‍िया जाएगा. पूरा देश आज डॉ. बी आर अंबेडकर की 132 वीं जयंती मना रहा है. बताया जा रहा है कि यह भारत में अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति होगी.

अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा

Dr B R Ambedkar Birth Anniversary: ह‍िन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, इस प्रत‍िमा को लेकर दावा क‍िया गया है क‍ि यह ‘ भारतीय संविधान के वास्तुकार ’ यानी डॉ. अंबेडकर के लिए निर्मित देश की अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा है. डॉ. अम्बेडकर की प्रतिष्ठित संरचना जिसकी कुल ऊंचाई 175- फीट है, ज‍िसमें भारत की संसद के भवन जैसा दिखने वाला 50 फुट ऊंचा गोलाकार आधार भी शामिल है. यह प्रत‍िमा राज्य के लिए एक और मील का पत्थर स्थापित करेगी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मूर्ति का वजन 474 टन है, जबकि 360 टन स्टेनलेस स्टील का उपयोग मूर्ति की आर्मेचर संरचना के निर्माण के लिए किया गया था. वहीं मूर्ति की ढलाई के लिए 114 टन कांस्य का उपयोग किया गया था.

कई स्मारकीय मूर्तियां भी डिजाइन की

Dr B R Ambedkar Birth Anniversary: दिलचस्प बात यह है कि मूर्ति को प्रसिद्ध मूर्तिकारों राम वनजी सुतार( 98)( Ram Vanji Sutar) और उनके बेटे अनिल राम सुतार( 65)( Anil Ram Sutar) द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में राम सुतार ऑर्ट क्रिएशन ने डिजाइन किया गया था, जिन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा गुजरात( Gujarat) में सरदार वल्लभभाई पटेल( Sardar Vallabhbhai Patel) की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी( 597 फीट)( Statue of Unity) सहित कई स्मारकीय मूर्तियां भी डिजाइन की थीं.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Dr B R Ambedkar Birth Anniversary: इस पूरे प्रोजेक्‍ट को ज‍िम्‍मा एक समझौते के तहत केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को द‍िया गया था. इस प्रत‍िमा के न‍िर्माण के ल‍िए गत 3 जून, 2021 को केपीसी के साथ समझौता हुआ था. इस प्रोजेक्‍ट की कुल लागत146.50 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

आध‍िकार‍िक सूत्रों के मुताब‍िक इस प्रति‍मा को कुल 26,258 वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र के साथ तीन मंजिलें के रूप में तैयार क‍िया गया है. इस संरचना में एक संग्रहालय होगा जिसमें अम्बेडकर के जीवन इतिहास को दर्शाने वाले कई लेख और चित्र हैं और अम्बेडकर के जीवन के ऑडियो- विजुअल प्रस्तुत करने के लिए 100 सीटर सभागार है. वहीं, एक तय समय सीमा के भीतर एक पुस्तकालय भी बनाया जाएगा.

पर‍िसर में करीब 450 कारों की पार्किंग सुविधा होगी

Dr B R Ambedkar Birth Anniversary: कुल 11 एकड़ में फैले पूरे परिसर को 2.93 एकड़ में लैंडस्केप और हरियाली से सजाया गया है. वहीं पर‍िसर में करीब 450 कारों की पार्किंग सुविधा होगी. अम्बेडकर के चरणों तक पहुँचने के लिए चबूतरे के शीर्ष तक पहुँचने वाले आगंतुकों के लिए दो लिफ्ट की व्‍यवस्‍था है.

मुख्‍यमंत्री कार्यालय के मुताब‍िक संयोगवश प्रतिमा नव- निर्मित राज्य सचिवालय( secretariat complex) से सटी हुई है, जिसका नाम भी अंबेडकर( Ambedkar) के नाम पर रखा गया है. इस सचिवालय परिसर का उद्घाटन 30 अप्रैल को क‍िया जाएगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author