Water Pipe Burst: फरीदाबाद शहर के बीचों बीच नीलम चौक पर रेनीवेल की फटी पाइप, पीने का लाखों लीटर पानी बर्बाद

Estimated read time 1 min read

Water Pipe Burst: कहते हैं जल ही जीवन है लेक‍िन फरीदाबाद नगर प्रशासन को इससे कोई लेना- देना नहीं है । इस बात का अंदाजा शहर के बीचों बीच नीलम चौक पर रेनीवेल की फटी पाइप लाइन देखकर लगाया जा सकता है । यहां पाइन लाइन से पीने का लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है

द‍िल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के फरीदाबाद शहर में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है । यहां शहर के बीचों बीच नीलम चौक पर रेनीवेल की पाइप फट गई । इससे लाखों लीटर पानी बह गया । इसके बावजूद क‍िसी ने ध्‍यान नहीं द‍िया ।

Water Pipe Burst
Water Pipe Burst

फरीदाबाद: कहते हैं जल ही जीवन है लेक‍िन फरीदाबाद नगर प्रशासन को इससे कोई लेना- देना नहीं है । इस बात का अंदाजा शहर के बीचों बीच नीलम चौक(Neelam Chowk) पर रेनीवेल की फटी पाइप लाइन देखकर लगाया जा सकता है । यहां पाइन लाइन से पीने का लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है लेक‍िन क‍िसी ने इसकी सुध लेना सही नहीं समझा ।

Water Pipe Burst: ऐसे में पीने का लाखों लीटर पानी बहकर नाले में म‍िल गया । प्रशासन का यह रवैया तब है जब कुछ द‍िन पहले पीने के पानी की समस्या को लेकर आजाद नगर के लोगों ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास पर धरना- प्रदर्शन किया था ।

4 दिनों से कॉलोनी में पानी नहीं

Water Pipe Burst: लोगों ने आरोप लगाया था कि नगर निगम पीने का पानी उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर नहीं है । पिछले 4 दिनों से कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है । इसको लेकर नगर निगम अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिनल समाधान नहीं किया गया । लोग प्राइवेट टैंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं । कैबिनेट मंत्री के भाई टिपरचंद के आश्वासन के बाद लोग अपने घर लौटे थे ।

दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लगे हैं 530 ANPR कैमरे, क्या है सिस्टम और कैसे करता है काम

घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा

Water Pipe Burst: आजाद नगर के रहने वाले दिनेश, नरेश, नेत्रपाल, मुकेश, राजू, सरिता, अनीता, कलावती, सुरेश ने बताया था कि यहां पानी के 30 ट्यूबवेल लगाए गए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर खराब हैं, जिस कारण घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है ।

वहीं रेनीवेल से भी पानी नहीं आ रहा है । टिपरचंद शर्मा ने लोगों से मुलाकात की और कहा कि उनकी कॉलोनी में सोमवार से पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी । इसके अलावा जितने भी ट्यूबवेल खराब हैं उन्हें ठीक कराने का काम भी शुरू करवा दिया जाएगा ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author