Dushyant Statment on Abhay Chautala: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में सियासी माहौल गरम है, राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं

Estimated read time 1 min read

Dushyant Statment on Abhay Chautala: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में सियासी माहौल गरम है। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एक होने की चर्चा भी तेज हुई, लेकिन बीते दिनों ही अभय सिंह चौटाला ने साफ कर दिया  कि वह जजपा के साथ गठबंधन नहीं कर रहे हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चाचा अभय चौटाला पर सियासी हमला (Dushyant Statment on Abhay Chautala) बोला है। उन्होंने अभय चौटाला को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताया है।

Dushyant Statment on Abhay Chautala
Dushyant Statment on Abhay Chautala

हरियाणा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में सियासी माहौल गरम है। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एक होने की चर्चा भी तेज हुई, लेकिन बीते दिनों ही अभय सिंह चौटाला ने साफ कर दिया कि वह जजपा के साथ गठबंधन नहीं कर रहे हैं। अब पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चाचा अभय चौटाला पर सियासी हमला बोला है।

दिलजीत ने फिल्म को लेकर बताए दिलचस्प किस्से, बोले-‘इम्तियाज अली, अमर सिंह के बारे में मुझसे ज्यादा जानते हैं’

INLD में दम है तो सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारें

Dushyant Statment on Abhay Chautala: दुष्यंत चौटाला ने चाचा अभय चौटाला को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी में दम हो तो वह प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी लोकसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

INLD को पार्टी सिंबल जाने का डर

Dushyant Statment on Abhay Chautala: पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि INLD में पार्टी सिंबल जाने का डर है। उन्होंने कहा कि आईएनएलडी को घबराहट है कि वो चुनाव में यदि 2 प्रतिशत वोट न ले पाएं, तो उनका पार्टी सिंबल चला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने चाचा अभय चौटाला को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन भी बता दिया। उन्होंने कहा कि हर रोज बयान बदलने वाला पॉलिटिशियन जनता के सामने साफ हो जाता है।

अभय चौटाला ने कहा था धोखेबाज

Dushyant Statment on Abhay Chautala: INLD ने नेता अभय चौटाला ने अजय चौटाला पर निशाना साधते हुए जेजेपी संस्थापकों को गद्दार बताया था। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इनेलो और ओपी चौटाला को धोखा दिया पहले उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने क्यों छोड़ा, उनका क्या निहित स्वार्थ था। जब वह चले गए तो इनेलो का बसपा के साथ गठबंधन था और ऐसी स्थिति थी कि इनेलो सत्ता में आ जाती।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author