Engineer Girl Drugs Racket: इंजीनियर युवती प्रेमी संग NCR में चला रही थी ड्रग्स रैकेट, अफगानिस्तान और नीदरलैंड से जुड़े तार

Engineer Girl Drugs Racket: नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली एमडी एमए ड्रग की सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ किया है ।

आरोपी युवती की मां एमबी बी एस डॉक्टर हैं और पिता रेलवे इंजीनियर हैं । युवती ने तमिलनाडु के एक नामचीन विश्वविद्यालय से बीटेक किया है । वह सेक्टर- 82 की एमएनसी कंपनी में कंसल्टें इंजीनियर थी ।

Engineer Girl Drugs Racket
Engineer Girl Drugs Racket

नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली एमडी एमए ड्रग की सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ किया है । इस मामले में पुलिस ने सेक्टर- 61 में इंजीनियर युवती के  घर पर छापेमारी कर 289 नशीली गोलियां बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है । पुलिस ने युवती के प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया

Engineer Girl Drugs Racket: डीसीपी ( सेंट्रल नोएडा) रामबदन सिंह के अनुसार, फेज- 3 कोतवाली पुलिस को रविवार की रात एचपी पेट्रोल पंप के पास नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले दो युवकों की सूचना मिली । पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया । आरोपियों की पहचान पुलकित कपूर निवासी आम्रपाली जो डिएक सेक्टर- 120 और अभिषेक चौहान निवासी मामूरा के रूप में हुई ।

अभिषेक चौहान आरोपी युवती का प्रेमी है

Engineer Girl Drugs Racket: पुलिस ने कोतवाली लाकर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि सेक्टर- 61 निवासी इंजीनियर युवती पूजा गुप्ता अपने घर से ड्रग्स सप्लाई का रैकेट चला रही है । पुलिस के अनुसार, अभिषेक चौहान आरोपी युवती का प्रेमी है ।

सतीश कोशिक की अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

गिरोह में शामिल तीनों आरोपी रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली नशीली गोलियों की दिल्ली- एनसी आर में सप्लाई करते थे । पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।

रेव पार्टी में करते थे सप्लाई

Engineer Girl Drugs Racket: आरोपी युवती साल भर से रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाले एमडी एमए ड्रग की सप्लाई करती थी । उसके के साथ प्रेमी अभिषेक चौहान और एक अन्य साथी पुलकित भी शामिल थे । आरोपी एक गोली को एक हजार रुपये में बेचते थे । इससे उनकी महीना भर में कई लाख रुपये की कमाई होती थी

गिरोह का सरगना फरार

Engineer Girl Drugs Racket: पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना सूर्यांश है, जो बी एम डब्ल्यू ए समेत अन्य लग्जरी वाहनों से चलता है । इसके अलावा प्रणय और दिप्य भी उसके के साथ जुड़े हैं । ये लोग कहां के रहने वाले हैं और क्या करते हैं, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है । बताया जाता है कि यही लोग पूजा तक ड्रग्स पहुंचाते थे ।

अफगानिस्तान और नीदरलैंड से तार जुड़े

Engineer Girl Drugs Racket: पुलिस के अनुसार ड्रग्स नीदरलैंड और अफगानिस्ता नसे कूरियर के माध्यम से भारत आती थी । युवती के घर से कूरियर के लिफाफे मिले हैं । गिरोह में शामिल आरोपी सुर्यांश युवती को ड्रग्स मुहैया कराता था ।

एमडी एमए में सामान्य से 10 गुना ज्यादा नशा

Engineer Girl Drugs Racket: पुलिस ने दावा किया है कि ये गोलियां सामान्य से दस गुना ज्यादा नशीली होती हैं । एमडी एमए एक तरह का सिंथेटिकड्रग है । इसके इस्तेमाल से शरीर में अचानक ऊर्जा बढ़ती है । व्यक्ति के सोचने समझने का तरीका बदल जाता है ।

गिरफ्तार युवती की मां डॉक्टर, पिता इंजीनियर

Engineer Girl Drugs Racket: आरोपी युवती पूजा गुप्ता की मां एमबी बी एस डॉक्टर हैं और पिता गोरखपुर रेलवे में इंजीनियर हैं । पूजा ने तमिलनाडु के एक नामचीन विश्व विद्यालय से बीटेक किया है । वह सेक्टर- 82 की एमएनसी  कंपनी में कंसल्टेंट इंजीनियर थी ।

सेक्टर- 61  के जिस बहुमंजिला घर में छापे मारी हुई है, वह युवती के मां के नाम पर है । उसके के घर पर तीन से चार नौकर भी काम करते है । युवती को कंपनी से 40 हजार रुपये से अधिक वेतन मिलता है । वह ड्रग्स के धंधे में कैसे आई, इसकी जांच जारी है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Youth Hanging in OYO: बिना लाइसेंस चल रहे OYO होटल के रूम में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक

Tue Mar 14 , 2023
Youth Hanging in OYO: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ओयो होटल के कमरे में 23 वर्षीय एक युवक का शव मिला है । एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी । मृतक की पहचान दक्षिणपुरी एक्सटेंशन पुष्पा भवन निवासी राहुल के रूप में […]
Youth Hanging in OYO

Read This More