Farmers Announced on Rail Stop: पंजाब में किसानों ने रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान बोले- हमारी आवाज सुननी होगी, अन्यथा अच्छा नहीं होगा

Estimated read time 1 min read

Farmers Announced on Rail Stop: अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अपने 10 से ज्यादा मांगों को लेकर किसान बीते दो दिनों से सड़क पर है। वहीं, पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश में जुटी है।

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान गुरुवार को तीसरे दिन भीर डटे हुए है। आज जहां सरकार और किसानों के बीच तीसरी बैठक होगी। वहीं, पंजाब में किसानों ने रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर किया। दिल्ली से सटी हरियाण और पंजाब की सीमा पर पुलिस मुस्तैद है।

Farmers Announced on Rail Stop
Farmers Announced on Rail Stop

हरियाणा-पंजाब: अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अपने 10 से ज्यादा मांगों को लेकर किसान बीते दो दिनों से सड़क पर है। वहीं, पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश में जुटी है। दिल्ली जाने पर अड़े किसानों ने बुधवार को अपने आंदोलन के दूसरे पंजाब से सटे हरियाणा के शंभू, खनौरी, जींद और डबवाली बॉर्डर पर हंगामा किया। लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। जब वॉर्निंग के बाद भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए।

बॉर्डर पर दिन-रात डटे किसान

Farmers Announced on Rail Stop: करीब 10 हजार आंदोलनकारी किसान 13 फरवरी से सड़कों पर दिनरात डटे हैं। केंद्र सरकार की ओर से मांगों पर चर्चा के लिए अब तीसरे दौर की वार्ता का प्रस्ताव किसान संगठनों को मिला है। इसके बाद किसानों ने गुरुवार शाम (15 फरवरी) तक दिल्ली कूच रोक दिया है। इस बैठक के बाद अगली रणनीति तय होगी। उधर, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने किसानों पर बर्बरता की कड़ी निंदी की और पंजाब के 6 जिलों में 15 फरवरी को रेल रोको आंदोलन और टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज होगी बैठक

Farmers Announced on Rail Stop: किसानों और केंद्र के बीच गुरुवार को शाम 5 बजे तीसरे दौर की बैठक बुलाई गई है। इसकी जानकारी पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी। बैठक के लिए पंजाब सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इंतजाम करेगी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय किसान नेताओं से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों पर चर्चा करेंगे। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से समाधान के तरीकों पर चर्चा की।

पंजाब में रेल रोको, 16 को भारत बंद का आह्वान

Farmers Announced on Rail Stop: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जाने पर नाराजगी जताई। बीकेयू (उगराहां) ने स्टेट लेवल बॉडी की मीटिंग बुलाई। इसके बाद बीकेयू के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां ने गुरुवार को दोपहर 12 से 4 बजे तक पंजाब में रेलवे ट्रैक जामकर करने और टोल फ्री कर विरोध-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। इससे 6 जिलों में रेल संचालन पर असर पड़ेगा। किसान लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब और मोगा में ट्रेनें रोकेंगे। वहीं, जालंधर में संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि गुरुवार को पंजाब के सभी टोल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक फ्री करेंगे और 16 फरवरी को भारत बंद बुलाया गया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author