Farmers Movement Delhi March Update: दो दिन टला दिल्ली कूच, दिनभर घमासान, शाम को शांति का ऐलान, दो की मौत, दर्जनों घायल, विधायकों पर केस

Estimated read time 1 min read

Farmers Movement Delhi March Update: चार दौर की बातचीत के बाद बुधवार को किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिनभर दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर किसानों व जवानों के बीच दिनभर घमासान चलता रहा। संघर्ष के दौरान दातासिंहवाला बार्डर पर पंजाब के युवक तथा टोहाना में आंदोलन ड्यूटी पर तैनात सीआरपी के एसआई की मौत हो गई।

दिल्ली कूच को लेकर (Farmers Movement Delhi March Update) बुधवार को दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर दिनभर किसानों व फोर्स में घमासान होता रहा। दातासिंहवाला बार्डर पर एक युवा किसान व टोहाना में सीआरपी एसआई की मौत के बाद सफेद झंडे फहराकर शांति का ऐलान किया और फिर किसानों ने 22 व 23 फरवरी तक दो दिन के लिए दिल्ली कूच कार्यक्रम को टाल दिया। अब इस मामले में पंजाब व हरियाणा सरकार भी आमने सामने आती दिख रही हैं।

Farmers Movement Delhi March Update
Farmers Movement Delhi March Update

दिल्ली: चार दौर की बातचीत के बाद बुधवार को किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिनभर दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर किसानों व जवानों के बीच दिनभर घमासान चलता रहा। संघर्ष के दौरान दातासिंहवाला बार्डर पर पंजाब के युवक तथा टोहाना में आंदोलन ड्यूटी पर तैनात सीआरपी के एसआई की मौत हो गई। जिसके बाद शाम को दोनों तरफ से सफेद झंडे लहराकर के बाद घमासान तो थम गया, परंतु तनाव अभी भी बना हुआ है। देर शाम किसान नेताओं ने दिल्ली कूच का कार्यक्रम 22 व 23 फरवरी तक के लिए स्थगित (Farmers Movement Delhi March Update) कर दिया।

Farmers Movement Delhi March Update: किसान आंदोलन में इससे पहले एक जीआरपी एएसआई व एक हरियाणा पुलिस के अधिकारी की मौत हो चुकी है। किसान आंदोलन पार्ट टू अब तक तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत का कारण बन चुका है। 13 और 14 फरवरी तथा 21 फरवरी को किसानों व पुलिस के घमासान में सैकेड़ों लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों पुलिस कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल हैं।

पांच दर्जन से अधिक घायल, दो रेफर

Farmers Movement Delhi March Update: दिल्ली कूच को लेकर दातासिंहवाला बार्डर पर दिनभर चली झड़प में 50 से अधिक किसान व एक दर्जन से अधिक फोर्स के जवान घायल हो गए। घायल जवानों में दो को रेफर किया गया। दातासिंहवाला बार्डर पर एक युवा किसान व टोहाना में बार्डर पर तैनात रोहतक निवासी सीआरपीएफ के एसआई की मौत हो गई। शंभू व दातासिंह वाला बार्डर पर फोर्स ने किसानों को रोकने को लिए आंसू गैस, प्लास्टिक की गोलियां व पानी की बौछारों का प्रयोग किया।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

Farmers Movement Delhi March Update: किसानों की तरफ से भी धान की पराली में मिर्च डालकर आग लगाने के अलावा रूक रूककर पत्थरबाजी की घटनाएं होती रही। जिससे बुधवार को दोनों जगह दिन भर तनाव की स्थिति बनी रही। शाम को सफेद झंडा फहराने के बाद किसान व फोर्स शांत हुए, परंतु माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है।

एक दूसरे को ठहराया जिम्मेदार

Farmers Movement Delhi March Update: बार्डर पर घमासान के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया गया। किसानों ने सरकार पर शांतिपूर्ण आंदोलन को रोकने के लिए आंसू गैस, प्लास्टिक की गोलियों व वाटर कैनन का प्रयोग करने का आरोप लगाया तो, पुलिस ने किसानों पर फोर्स पर पत्थराव करने, तलवार व भालों से हमला करने तथा पराली में मिर्च डालकर आग लगाकर फोर्स को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

जींद के एसपी सुमित ने कहा कि आंदोलनकारियों ने पराली में आग लगाकर मिर्च डाली, पुलिस पर पत्थर फेंके और तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस पर हमला किया। जिसमें 12 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर व जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भिड़ंत के लिए सरकार व पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। जिसमें दर्जनों किसानों के घायल होने व एक की मौत की बात कही।

दिनभर ऐसे चले घटनाक्रम

Farmers Movement Delhi March Update: दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर किसानों व पुलिस के बीच टकराव होता रहा। पुलिस ने आंसू गैस व पानी की बौछार कर किसानों को आगे बढ़ने से रोके रखा तो किसान कभी पत्थराव तो कभी दूसरे तरीके अपनाकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। किसानों ने दिल्ली कूच के लिए फोर्स पर पत्थराव शुरू कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस व पानी की बौछार से किसानों को रोका। काफी देर तक बार्डर पर यह सिलसिला चलता रहा। फतेहाबाद में टोहाना बॉर्डर पर तैनात एसआई विजय कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

केंद्र सरकार बोली, पांचवें दौर की बातचीत को तैयार

Farmers Movement Delhi March Update: केंदींय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित सभी मुद्दों पर पांचवें दौर की वार्ता के लिए बुधवार को आमंत्रित किया। प्रदर्शनकारी किसानों से शांति बनाए रखने और समाधान खोजने के लिए वार्ता में शामिल होने की अपील की। मुंडा ने कहा, ‘हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, चाहे वह एमएसपी हो या फसल विविधीकरण। हम बातचीत के जरिए ही समाधान निकाल सकते हैं। मैंने उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया है और उनसे शांति बनाए रखने तथा ऐसा समाधान खोजने की अपील की है जो सभी के लिए अच्छा हो।

जेसीबी हटाओ, वरना होगी कड़ी कार्रवाई : डीजीपी

Farmers Movement Delhi March Update: केंदींय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित सभी मुद्दों पर पांचवें दौर की वार्ता के लिए बुधवार को आमंत्रित किया। प्रदर्शनकारी किसानों से शांति बनाए रखने और समाधान खोजने के लिए वार्ता में शामिल होने की अपील की। मुंडा ने कहा, ‘हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, चाहे वह एमएसपी हो या फसल विविधीकरण। हम बातचीत के जरिए ही समाधान निकाल सकते हैं। मैंने उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया है और उनसे शांति बनाए रखने तथा ऐसा समाधान खोजने की अपील की है जो सभी के लिए अच्छा हो।

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि मिट्टी खोदने वाली मशीनों के मालिकों से कहा कि वह प्रदर्शन स्थल से अपनी मशीनें हटाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगर प्रदर्शनकारी किसान इन मशीनों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पंजाब और हरियाणा के दो सीमा बिंदुओं पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को नुकसान पहुंच सकता है। यह एक गैर-जमानती अपराध है और आपको आपराधिक रूप से जवाबदेह ठहराया जा सकता है।

विधायक परगट सिंह व सुखविंद्र सिंह सहित 15 पर केस

Farmers Movement Delhi March Update: चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब के जालंधर कैंट से कांग्रेसी विधायक परगट सिंह और आदमपुर से एमएलए सुखविंदर सिंह कोटली सहित कांग्रेस के 15 वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188, 186, 332 और 353 जोड़ी गई है। ये केस चंडीगढ़ के थाना नॉर्थ में दर्ज किया गया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author