Farmers Protest Updates: किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा सरकार के साथ ही केंद्र ने भी सख्त कार्रवाई की है। इसके मद्देनजर जहां सीमाएं सील की गई हैं, वहीं हरियाणा के कई जिलों में तो इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।सरकार के इस कदम के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है।
किसान आंदोलन को लेकर सरकार की ओर से अवरोधक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। आज इस पर सुनवाई हो सकती है।
किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा सरकार के साथ ही केंद्र ने भी सख्त कार्रवाई की है। इसके मद्देनजर जहां सीमाएं सील की गई हैं, वहीं हरियाणा के कई जिलों में तो इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।सरकार के इस कदम के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है। याचिका में बॉर्डर को खुलवाने और इंटरनेट सेवाएं बहाल किए जाने की मांग की गई है।
बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी
याचिका में लगाए ये आरोप
Farmers Protest Updates: याचिकाकर्ता उदय प्रताप सिंह ने अदालत से किसानों के विरोध के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और केंद्र सरकार की सभी अवरोधक कार्रवाइयों पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की। आरोप लगाया कि 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई हैं, जो मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं, ये असंवैधानिक हैं। आम लोगों को भी परेशान किया जा रहा है।
किसानों का आह्वान, ‘आज दिल्ली जाएंगे’
Farmers Protest Updates: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने ऐलान किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित कई मांगे हैं, जिन पर केंद्र ने कोई कदम नहीं उठाया। हम केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए दिल्ली कूच करने जा रहे हैं।
इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
Farmers Protest Updates: हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर रविवार से प्रदेश के 7 जिलों में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया। यह सभी जिले पंजाब की सीमा से सटे हुए हैं। होम सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद ने इसको लेकर ऑर्डर शनिवार को जारी किए थे। जिन जिलों में इंटरनेट बंद हैं, उनमें हरियाणा के अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं।
वही, लोगों की सुविधा को देखते हुए इस अवधि के दौरान पर्सनल मैसेज भेजने, फोन रिचार्ज करने, बैंकिंग SMS, वॉयस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सर्विस, कॉर्पोरेट और घरेलू लाइन सुचारू रूप से जारी रखी गई है। उधर, किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद राजधानी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें