Gang War in Gurugram: गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और कुख्यात गैंगस्टर कौशल के बीच गैंगवार हुई है।
इसमें कौशल गैंग से संबंधित राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात गुरुग्राम के सेक्टर- 10 इलाके में हुई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राहुल की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

गैंगस्टर कौशल और सुरेंद्र के घर एनआइए ने की छापेमारी
Gang War in Gurugram: गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआइए) की अलग- अलग टीम ने मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर कौशल और उसके गुर्गों तथा नारनौल में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीक्कू के ठिकानों पर छापेमारी की । टीम सुबह आठ बजे चार अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर एनआइए की टीम गैंगस्टर कौशल उसके गुर्गे अमित डागर तथा संदीप उर्फ बंदर के नाहरपुर रूपा स्थित घर पहुंची ।
गैंगस्टर के घर के आसपास लोगों की आवाजाही पर पाबंदी
Gang War in Gurugram: छापेमारी के दौरान गैंगस्टर के घर के आसपास लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी । गली के दोनों नुक्कड़ पर स्थानीय पुलिस तैनात रही । तीसरी बार पहुंची एनआए ने तीनों की संपत्ति की जानकारी जुटाई । आरोप हैं कि कौशल और उसके गुर्गों ने अवैध रूप से संपत्ति बना रखी है । वहीं दूसरी टीम कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र के नारनौल के सेक्टर एक स्थित घर पर सुबह आठ बजे पहुंची ।
बदले की आग में वायरल की भाई बहन की न्यूड फोटो पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gang War in Gurugram: इस मकान को सुरेंद्र ने अपने साले भूपेश के नाम पर लिया हुआ है । जो दिल्ली पुलिस में नौकरी करता है । इस मकान में दूसरा साला विकास रहता है । मकान से जुड़े दस्तावेज देखने के बाद जांच टीम विकास को पूछताछ के लिए दिल्ली आने का नोटिस देकर चली गई ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें