Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई का जेल से एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वालरल हुआ है । इसमें लॉरेंस गैंगवार को लेकर कुई खुलासे कर रहा है ।
इस वीडियो को लेकर अब राजस्थान और पंजाब पुलिस महकमे भी हड़कंप मचा है । कयास लगाया जा रहे हैं कि जेल के अंदर से गैंगस्टर का लाइव इंटरव्यू राजस्थान पुलिस की हिरासत के दौरान का है । हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है ।

जयपुर हमारे देश की जेलें कितनी सुरक्षित हैं । इसकी पोल एक टीवी चैनल ने खोल दी । कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक टीवी चैनल को दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । लॉरेंस फिलहाल पंजाब की भटिंडा जेल में बंद है । यह इंटरव्यू उसने राजस्थान पुलिस की हिरासत में रहने के दौरान दिया है या भटिंडा की जेल से. इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है ।
जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अपने पास एंड्रोयड मोबाइल रखते हैं
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: इस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है । साफ तौर पर पता चल गया है कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अपने पास एंड्रोयड मोबाइल रखते हैं और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अपनी गैंग का संचालन करते हैं ।
पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस को पत्र भेज कर लॉरेंस बिश्नोई को भटिंडा जेल से लॉरेंस को जयपुर ले जाने वाले पुलिसकर्मियों और रूट की डिटेल मांगी है ।
जेल में कई लूज पॉइंट हैं जिससे यह मैनेज हो जाता है- लॉरेंस बिश्नोई
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: जेल में बंद होते हुए भी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू कैसे दे दिया । इस बात को लेकर सब हैरान है । टीवी चैनल के संपादक जगविन्दर पटियाला ने यह बात लॉरेंस बिश्नोई से पूछी गई । इसका जवाब देते हुए हुए गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा कि जेल में कई लूज पॉइंट्स होते हैं तो यह सब मैनेज हो जाता है ।
लॉरेंस ने कहा कि वह अपना पक्ष रखना चाहता है । इसीलिए पहली बार किसी चैनल को इस तरह से इंटरव्यू दे रहा है । उन्हें आतंकी कहा जा रहा है और अलग तरह की छवि पेश की जा रही है । उसे बदलने के लिए वह मीडिया के सामने आया है ।
लॉरेंस का दावा- सिद्धू मुसेवाला की हत्या गोल्डी ने करवाई
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई कई दावे किए । उसने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग में वह शामिल नहीं था । उसे पता जरूर था कि मूसेवाला की हत्या होने वाली है लेकिन हत्या की पूरी प्लानिंग गोल्डी बराड़ की थी ।
मूसेवाला केस को सुलझाने वाले अफसरों को धमकी सभी को एक-एक कमांडो
हालांकि लॉरेंस भी मूसेवाला से खफा था क्योंकि वह उसकी एंटी गैंग का समर्थक था । लॉरेंस ने दावा किया कि गोल्डी ने उसकी गैंग के लोगों के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी ।
विक्की और गुरुलाल की हत्या का बदला लिया
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि विक्की और गुरुलाल दोनों उसके भाई जैसे हैं । उनकी हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई गई । जिन लोगों ने विक्की और गुरुलाल की हत्या की, उन लोगों के साथ मूसेवाला घूमता था और उन्हें बचाता था ।
लॉरेंस ने कहा कि जब मूसेवाला की हत्या हुई तो कनाडा से एक दोस्त का उसके पास कॉल आया और उसी ने हत्या के बारे में बताया । उस वक्त वह सो रहा था । यहां रिमांड पर आने के बाद उसे पता चला कि मूसेवाला की हत्या गोल्डी ने करवाई है । लॉरेंस का दावा है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान उसका मोबाइल बंद था लेकिन उसकी गैंग के लड़के गोल्डी के संपर्क में थे । गोल्डी ही उसकी गैंग को चला रहा है ।
बिश्नोई समाज से माफी मांगे सलमान खान- लॉरेंस
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी गई धमकी के बारे में खुलकर बातें कही । उसने कहा कि सलमान खान काले हिरण को मारने के मामले में हमारे समाज से माफी मांगे । वरना उन्हें ठोस जवाब दिया जाएगा । अभी तक सलमान खान ने समाज के लोगों से माफी नहीं मांगी है ।
लॉरेंस का कहना है कि सलमान के प्रति उसके मन में बचपन से गुस्सा है । उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी । लॉरेंस ने यह भी कहा कि सलमान खान ने उनके समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे ।
मैं और मेरी गैंग आतंकवादी नहीं हैं- लॉरेंस
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि वह और उसकी गैंग के सदस्य आतंकवादी और देशद्रोही नहीं हैं । वे खालिस्तान और देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ हैं ।
लॉरेंस ने कहा कि वह जेल से बाहर आकर गोशाला बनाकर सेवा करना चाहता है । उसका छोटा भाई अभी गोशाला बना रहा है । जब वह जेल से बाहर आएगा और मौका मिला तो वह भी गोशाला बनवाएगा ।
शराब कारोबारियों से लेते हैं पैसे
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का दावा है कि वह बिहार और गुजरात के शराब कारोबारयों से पैसे लेते हैं । ये पैसे शराब के ठेकों से आते हैं । चूंकि बिहार और गुजरात में शराबबंदी है लेकिन वहां शराब की तस्करी लगातार होती है । ऐसे में वहां के शराब तस्करों से फिरौती के रूप में रुपए लेते हैं ।
बिहार और गुजरात के शराब तस्करों के बारे में अन्य कैदियों से जानकारी मिल जाती है । अवैध हथियारों के बारे में लॉरेंस का कहना है कि गोल्डी और सचिन का लिंक यूपी के एक हथियार तस्कर से था । वहीं से उसकी गैंग के पास हथियार पहुंच जाते हैं ।
पंजाब और जयपुर पुलिस का दावा यहां पढ़ें
Gangster Lawrence Bishnoi Live Interview: टीवी चैनल को गैंगस्टर द्वारा दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल है । इस बारे में भटिंडा जेल के अधीक्षक एनडी नेका का दावा है कि यह इंटरव्यू भटिंडा जेल का नहीं है क्योंकि वहां जैमर लगे हैं ।
जेल आईडी आरके अरोड़ा का कहना है कि कोई पंजाब जेल प्रशासन की छवि को बदनाम करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे । उधर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव का कहना है कि लॉरेंस जब जयपुर पुलिस की हिरासत में था, तब ना तो किसी मीडियाकर्मी से मिला और ना ही किसी को इंटरव्यू दिया ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें