Ganpati Plaza Locker: जयपुर के गणपति प्लाजा पर फिर छापेमारी, एक लॉकर से आईटी अधिकारियों ने जब्त किए 2.46 करोड़ रुपये, प्लाजा के अंदर हैं लगभग 1100 लॉकर

Estimated read time 1 min read

Ganpati Plaza Locker: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद आयकर (आईटी) विभाग ने रविवार को जयपुर के गणपति प्लाजा पर फिर छापेमारी की. आईटी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने प्लाजा के एक लॉकर से 2.46 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं. लॉकर 500 रुपये के नोटों से भरा हुआ था.

अधिकारियों ने बताया कि कुछ लॉकर ऐसे भी हैं, जिनका नाम और पता गायब है. आयकर अधिकारियों ने कहा कि जब तक सभी लॉकर मालिक आकर अपने लॉकर नहीं खोल लेते, तब तक जांच जारी रहेगी.

Ganpati Plaza Locker
Ganpati Plaza Locker

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद आयकर (आईटी) विभाग ने रविवार को जयपुर के गणपति प्लाजा पर फिर छापेमारी की. आईटी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने प्लाजा के एक लॉकर से 2.46 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं. लॉकर 500 रुपये के नोटों से भरा हुआ था.

339 लॉकर ऐसे हैं जिनकी जांच होनी बाकी

Ganpati Plaza Locker: अब तक आईटी अधिकारी 761 लॉकरों की जांच कर चुके हैं.अभी भी 339 लॉकर ऐसे हैं जिनकी जांच होनी बाकी है. आईटी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने तीन लॉकरों की जांच की, उसमें 1.25 करोड़ कैश और 1 किलो सोना मिला.

इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए भारत का खास संदेश, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

प्लाजा के अंदर लगभग 1100 लॉकर

Ganpati Plaza Locker: शनिवार को दो अन्य लॉकर की भी जांच की गई तो उसमें संपत्ति के दस्तावेज मिले. इन दस्तावेजों के आधार पर लॉकर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि कुछ लॉकर ऐसे भी हैं, जिनका नाम और पता गायब है. आयकर अधिकारियों ने कहा कि जब तक सभी लॉकर मालिक आकर अपने लॉकर नहीं खोल लेते, तब तक जांच जारी रहेगी. जयपुर में गणपति प्लाजा के अंदर लगभग 1100 लॉकर हैं जो प्लाजा के अंडरग्राउंड बनाए गए हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author